गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

इंदिरापुरम में बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर भीषण आग, बड़ा हादसा टला

 


गाजियाबाद: इंदिरापुरम के आदित्य महिला सिटी सोसाइटी की एक बिल्डिंग में शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। इस दौरान फ्लैट में छह लोग मौजूद थे। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा फ्लैट चपेट में आ गया।


फ्लैट में मौजूद सभी लोग शोर मचाते हुए समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी बाहर आ गए। इसके बाद तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया।


45 मिनट में पाया आग पर काबू

वैशाली फायर स्टेशन से मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के नेतृत्व में दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत हौज पाइप बिछाकर आग बुझाने का काम शुरू किया और करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।


बड़ा नुकसान, लेकिन जनहानि नहीं

पुलिस के अनुसार, आग में फ्लैट का सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, आग को अन्य फ्लैटों में फैलने से पहले रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।



मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फ्लैट में मौजूद सभी छह लोग सुरक्षित बाहर निकल आए थे। आग लगने का कारण फिलहाल जांच का विषय है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...