गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 1 जनवरी 2025

गाजियाबाद पुलिस ने अलगाववादी संगठन यूएलसीटी के कमांडर को किया गिरफ्तार

 



गाजियाबाद। सोरव दीक्षित: गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल अलगाववादी संगठन यूनिवर्सल लॉ कम्यूनिटी ट्रस्ट (यूएलसीटी) के दिल्ली-एनसीआर एरिया कमांडर प्रशांत झा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजनगर आरडीसी इलाके में एक कार की नंबर प्लेट पर अनधिकृत नंबर "यूएलसीटी-1529" लिखा देख उसे जांच के लिए रोका।



कार चालक प्रशांत झा उर्फ मिनिस्टर इमोवन ने पुलिस को बताया कि यह नंबर उनके संगठन द्वारा जारी किया गया है। जब पुलिस ने संगठन के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, तो झा ने अभद्रता की। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और अनधिकृत गतिविधियों के लिए झा को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया।



दो वर्ष पहले भी मिला था संगठन से जुड़ा सुराग

गाजियाबाद पुलिस ने दो साल पहले वसुंधरा इलाके से "यूएलसीटी-1529" लिखी दो कारें बरामद की थीं। जांच में पाया गया कि इन कारों के चेसिस और इंजन नंबर मिटा दिए गए थे। प्रशांत झा पहले भी इसी मामले में गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन जमानत पर रिहा हो गया था।


क्या है यूएलसीटी संगठन?

यूएलसीटी (यूनिवर्सल लॉ कम्यूनिटी ट्रस्ट) की स्थापना इंग्लैंड में हुई थी। यह संगठन दुनिया के किसी भी देश के कानून को नहीं मानता और अपने बनाए नियमों के अनुसार चलता है। इसके सदस्य खुद को "मिनिस्टर एमोवन" कहते हैं और उनकी पहचान एक यूनिक कोड से होती है।


जांच में चौंकाने वाले खुलासे

हरियाणा पुलिस ने 2020 में टोल प्लाजा पर हंगामा करने वाले 10 यूएलसीटी सदस्यों को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला कि यह संगठन भारतीय संविधान और मुद्रा को नहीं मानता। यह "काइंडनेस क्रेडिट करेंसी" नामक अपनी मुद्रा चलाने का दावा करता है।


युवाओं को सोशल मीडिया से जोड़ने का तरीका

यूएलसीटी युवाओं को अलग दुनिया का सपना दिखाकर अपने संगठन में शामिल करता है। उन्हें बिजली बिल और कर्ज माफ होने जैसी झूठी बातें बताई जाती हैं। संगठन इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर युवाओं का ब्रेनवॉश करता है।


गाजियाबाद पुलिस अब इस संगठन के अन्य सदस्यों और गतिविधियों की जांच में जुटी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...