गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 12 जनवरी 2025

गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं




गाजियाबाद में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने सभी बोर्ड के स्कूलों में अब 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।


पहले 11 जनवरी तक था अवकाश


डीएम ने जानकारी दी कि पहले 6 जनवरी से 11 जनवरी तक शीतलहर के कारण कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। अब मौसम की स्थिति को देखते हुए इसे 18 जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।



सभी विद्यालयों पर लागू होगा आदेश


यह आदेश जिले के सभी विद्यालयों पर लागू होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल पहले ही शासन के निर्देशों के अनुसार 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद थे। अब ये स्कूल 15 जनवरी को भी नहीं खुलेंगे।


कक्षा 9 और उससे ऊपर के लिए नया समय


कक्षा 9 और उससे ऊपर के सभी स्कूलों के लिए निर्धारित समय में बदलाव किया गया है। अब ये स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे।


शीतलहर से बचाव के उपाय


प्रशासन का यह कदम बच्चों को शीतलहर और अत्यधिक ठंड से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। अभिभावकों ने भी इस फैसले की सराहना की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद बीजेपी को नया महानगर अध्यक्ष: मयंक गोयल को सौंपी गई कमान

  गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर अध्यक्ष पद पर मयंक गोयल की नियुक्ति कर दी गई है। रविवार दोपहर करीब 2:40 बजे प्रदेश सर...