गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 19 जनवरी 2025

गाजियाबाद में खुले में शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई, 533 लोग पकड़े गए

 



गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर एक ही रात में 533 लोगों को गिरफ्तार किया। यह विशेष अभियान कमिश्नरेट के तीनों जोन में एक साथ चलाया गया, जो शाम 7:30 से रात 10 बजे तक चला।


सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां नगर जोन में

नगर जोन में 274 लोगों को पकड़ा गया। इनमें नंदग्राम से 73, घंटाघर से 56, मधुबन बापूधाम से 50, विजयनगर से 47, और सिहानी गेट व कवि नगर से 24-24 लोग शामिल हैं।


देहात और ट्रांस हिंडन जोन में भी कार्रवाई

देहात जोन में कुल 141 लोग गिरफ्तार हुए, जिनमें लोनी से 20 और क्रॉसिंग रिपब्लिक से 19 लोग प्रमुख रहे। वहीं, ट्रांस हिंडन जोन में 118 लोगों को पकड़ा गया। इंदिरापुरम से 30, कौशांबी से 24 और टीला मोड़ से 18 लोगों को हिरासत में लिया गया।


लगातार शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के कारण राहगीरों और स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए यह सख्त कदम उठाया गया।


मेडिकल परीक्षण के बाद चालान

गिरफ्तार सभी आरोपियों को थाने लाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण किया गया। इसके बाद पुलिस एक्ट 34 के तहत उनका चालान किया गया। यह अभियान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन कायम करने के लिए चलाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...