गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर गाजियाबाद में 3 से 5 फरवरी तक शराब बिक्री पर रोक

 



दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में शराब की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दिल्ली सीमा से सटे 100 मीटर की परिधि में स्थित सभी शराब की दुकानें 3 फरवरी शाम 6 बजे से लेकर 5 फरवरी को मतदान समाप्त होने तक पूरी तरह बंद रहेंगी।


यह निर्णय उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 के तहत लिया गया है। प्रतिबंध के दौरान देसी और विदेशी शराब, बीयर, प्रीमियम शॉप, भांग की फुटकर दुकानें, थोक विक्रेता, मॉडल शॉप, बार और आर्मी कैंटीन भी बंद रहेंगे। इस कदम का उद्देश्य दिल्ली में निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है।


गौरतलब है कि इस अवधि के लिए दुकानदारों को किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिलेगा। इसके अलावा, 5 फरवरी को मतगणना के दिन भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा। यह आदेश उत्तर प्रदेश शासन के आबकारी विभाग के निर्देशों के अनुरूप जारी किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...