मलावन में हुआ हादसा
गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे संतों के कैंटर में एटा जिले के मलावन क्षेत्र में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 साधु घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जिहादियों पर साजिश का आरोप
डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी ने इस हादसे को एक साजिश करार दिया है। उनका आरोप है कि जिहादियों ने यह हमला कराया है। हादसे में घायल हुए साधुओं में रामस्वरूपानंद महाराज, अभयानंद गिरी, सत्यानंद गिरी, पवन, और डासना निवासी वसीम शामिल हैं।
पूर्व में धमकियों का जिक्र
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के शिष्य और हादसे में घायल यति रामस्वरूपानंद गिरी ने इस दुर्घटना को सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा कि उनके गुरु को इस्लामिक संगठनों से पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी।
घटना का विवरण
डासना देवी मंदिर से संतों का दल बुधवार दोपहर महाकुंभ के लिए निकला था। देर रात मलावन थाना क्षेत्र के पास हाईवे पर यह दुर्घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह महज हादसा था या इसके पीछे कोई साजिश।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें