गाजियाबाद नगर निगम ने "वेस्ट से बेस्ट" की मुहिम शुरू की है, जिसके तहत नगर निगम की टीम कूड़े-कचरे से पार्कों का कायाकल्प कर रही है। इस पहल के अंतर्गत, राजनगर सेक्टर 14 में एनजीओ की मदद से वेस्ट मैटीरियल का उपयोग करके एक पार्क को आकर्षक रूप में बदला गया है। कूड़े से बने इन आकर्षक सामानों ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और अब वे पार्कों में बड़ी संख्या में आने लगे हैं।
गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि यह प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट RRR (रिड्यूस, रीयूज और रिसायकिल) के तहत चल रहा है। इस मॉडल के तहत, पुराने टायर, लकड़ी, और अन्य वेस्ट प्रोडक्ट्स का उपयोग करके पार्कों को सुंदर बनाया जा रहा है। इससे पार्क आकर्षक बन रहे हैं और लोग इनसे जुड़ने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
गाजियाबाद के पांच जोनों में पहले चरण के तहत एक-एक पार्क का कायाकल्प किया जा रहा है, और जल्द ही दूसरे चरण की शुरुआत भी होगी। नगर आयुक्त ने गाजियाबाद के नागरिकों से पार्कों को साफ-सुथरा रखने की अपील की है। इस मुहिम को "वेस्ट टू वंडर" नाम दिया गया है, जिसमें प्लास्टिक की बोतलों से भी शानदार वस्तुएं बनाई जा रही हैं।
इसके अलावा, इन पार्कों में जानवरों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जैसे कि चिड़ियों के लिए घर बनाना। पार्कों का कायाकल्प नगर निगम द्वारा आए कबाड़ से किया जा रहा है, और RWA की मदद से इनकी देखभाल की जाएगी। रात में पार्कों को सुंदर दिखाने के लिए लाइटिंग भी लगाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें