गाजियाबाद। पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने छह दिसंबर को मोरटी से एक होंडा सिटी कार चोरी की थी। हैरानी की बात यह है कि कार चोरी करने का षड्यंत्र कार मालिक की पत्नी ने खुद रचाया था।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात चेकिंग के दौरान मुजफ्फरनगर के गांव बड़कली निवासी आकाश त्यागी और विकास शर्मा को होंडा सिटी कार के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में विकास ने बताया कि यह कार दिल्ली के छतरपुर निवासी नितिन त्यागी की है।
कार चोरी करने का कारण
पुलिस की जांच में सामने आया कि नितिन की पत्नी पवित्रा ने विकास से संपर्क किया था और कहा था कि यदि वह नितिन की कार चोरी कर उसे बेच देगा, तो दोनों आधा-आधा हिस्सा बांट लेंगे। इसके अलावा, पवित्रा ने यह भी कहा कि चोरी के बाद नितिन को इंश्योरेंस क्लेम मिल जाएगा।
पवित्रा ने ही विकास को छह दिसंबर को मोरटी में एक शादी समारोह में कार चोरी करने के लिए कहा था। इसके बाद विकास, आकाश त्यागी, पंकज त्यागी और देवबंद निवासी सिद्धार्थ के साथ मिलकर कार चोरी कर ली थी। पुलिस ने आरोपितों से चोरी की एक और कार भी बरामद की है। मामले में फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें