इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्तिखंड-2 में स्थित डी-मॉल में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमारी कर बार के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस को तीन हुक्के समेत अन्य प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद हुई।
पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार रात की। एसआई बाबूराम और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि मॉल के अंदर अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से बार मालिक रौनक सिंह, जो वैशाली सेक्टर-3 के निवासी हैं, और मैनेजर आकाश, जो शक्तिखंड-2 के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने मौके से तीन-चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हुक्का बार अवैध रूप से संचालित हो रहा था और बार संचालक इसके लिए कोई एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) पेश नहीं कर सके। इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें