गाजियाबाद: पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर लाल सूटकेस में मासूम का शव मिलने के मामले में निवाड़ी एसओ गजेंद्र सिंह भाटी को बुधवार रात लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई के साथ दो अन्य थानों में भी प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया।
थानों में नियुक्तियां
निवाड़ी थाना: प्रभुदयाल को भोजपुर से लाकर निवाड़ी थाना प्रभारी बनाया गया।
मोदीनगर थाना: दरोगा अंकित कुमार को वेव सिटी से मोदीनगर का प्रभार सौंपा गया।
गंगनहर पटरी पर संदिग्ध सूटकेस मिला
मंगलवार को निवाड़ी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर पुलिस चौकी के पास झाड़ियों में एक लाल रंग का सूटकेस मिला। ग्रामीणों ने सूटकेस को कुत्तों द्वारा घसीटते देखा और इसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूटकेस में मासूम का शव
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला, जिसमें 5-6 साल के बच्चे का शव मिला। बच्चे ने लाल रंग की ऊनी जर्सी और काली पैंट पहन रखी थी, लेकिन पैरों में जूते नहीं थे। बच्चे के गले पर निशान मिले हैं, जिससे गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
शव की पहचान अब तक नहीं
डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बच्चे की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। गंगनहर पटरी गाजियाबाद से लेकर हरिद्वार तक फैली हुई है, जिससे जांच का दायरा बड़ा हो गया है।
एसओ लाइन हाजिर, लापरवाही का आरोप
निवाड़ी एसओ को लाइन हाजिर करने का निर्णय इस घटना के अलावा क्षेत्र में पहले हुई घटनाओं में लापरवाही के कारण लिया गया है। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है और मासूम के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
जांच जारी: पुलिस का कहना है कि हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें