गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 1 दिसंबर 2024

गाजियाबाद में फर्जी शादी कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 



गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी शादियां कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आर्य समाज मंदिर के अध्यक्ष बृजेश शास्त्री और संयोजक जयकरण शामिल हैं। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि ये लोग फर्जी आधार कार्ड के जरिए शादियों में गवाही दर्ज कराते थे। यहां तक कि आधार कार्ड पर लगी तस्वीरें भी साफ नहीं होती थीं।


जांच में सामने आया कि इस्तेमाल किए गए आधार कार्ड पूरी तरह से फर्जी थे। ये शादियां "ब्रज नगरी आर्य समाज संस्था नंदग्राम" के नाम पर कराई जाती थीं। हालांकि, प्रदेश में आर्य समाज की मुख्य संस्था ने इस संगठन का रजिस्ट्रेशन पहले ही रद्द कर दिया था। इसके बावजूद ये लोग न केवल शादियां करा रहे थे, बल्कि फर्जी प्रमाण पत्र भी जारी कर रहे थे।


पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने इस धोखाधड़ी को पैसे कमाने के लिए अंजाम दिया। फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की गहराई से जांच के लिए SIT का गठन किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...