मोदीनगर। उत्तर प्रदेश की डायल 112 सेवा का दो शराबियों ने दुरुपयोग कर पुलिस को परेशान किया। निवाड़ी के कुम्हैड़ा गांव निवासी समीर ने नवंबर महीने में कुल 746 बार डायल 112 पर कॉल की, जबकि भोजपुर के फजलगढ़ गांव निवासी पिंटू ने 102 बार कॉल की। इन कॉल्स के कारण पुलिस को कई बार बेवजह दौड़-भाग करनी पड़ी।
समीर की हरकतें
कुम्हैड़ा के समीर ने 746 बार कॉल की और हर बार खुद को किसी विकट स्थिति में फंसा होने की बात कहकर पुलिस को बुलाया।
समीर की कॉल्स पर 155 बार इवेंट आईडी जारी की गई, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंचती, तो वह या तो नशे में मिलता या फिर फोन बंद कर गायब हो जाता।
पिंटू का बर्ताव
फजलगढ़ के पिंटू ने 102 बार डायल 112 पर कॉल की।
उसकी कॉल्स पर 29 बार इवेंट आईडी जारी हुईं, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो या तो उसका फोन बंद मिला या वह नशे की हालत में पाया गया।
कार्रवाई
यूपी 112 के प्रभारी निरीक्षक रवि बालियान ने दोनों आरोपियों के खिलाफ निवाड़ी और भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें