गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 11 दिसंबर 2024

गाजियाबाद: वकीलों की हड़ताल के बीच अदालतें सुन रही फैसले, 2756 केस हुए निस्तारित

 


गाजियाबाद में वकीलों की हड़ताल के बावजूद अदालतों का कामकाज सुचारू रूप से जारी है। आम तौर पर ऐसी स्थिति में न्यायालय का काम ठप हो जाता है, लेकिन गाजियाबाद की अदालतों ने नई मिसाल कायम की हैपिछले आठ दिनों में विभिन्न अदालतों ने 2756 मामलों का निपटारा किया।


वादकारियों ने खुद रखा पक्ष

इन मामलों में शासकीय अधिवक्ताओं और वादकारियों के परिजनों ने अदालत में बहस की। इसके अलावा, इस दौरान 370 नए मुकदमे भी दर्ज हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुमार मिताक्षर के अनुसार, किसी भी वादकारी को अपना पक्ष रखने का अधिकार हैजिन मामलों में वादकारी खुद को असमर्थ समझते हैं, वहां अधिवक्ता की आवश्यकता होती है।


उन्होंने बताया कि वकीलों की अनुपस्थिति में प्राधिकरण द्वारा डिफेंस काउंसिल को पैरवी के लिए नियुक्त किया जाता है। आठ दिनों में निस्तारित अधिकांश मामलों में वादकारियों ने स्वयं अपना पक्ष रखा।


सामान्य स्थिति में 3,500 केसों का होता है निपटारा

सामान्य परिस्थितियों में गाजियाबाद की अदालतों में प्रतिदिन चार से पांच हजार मामले सुने जाते हैं और 500-600 का निस्तारण होता है। हड़ताल से पहले 21 से 28 अक्तूबर के बीच 3,570 मामलों का निपटारा हुआ था। लेकिन 29 अक्तूबर को हुए लाठीचार्ज के बाद से वकीलों ने अदालतों में जाना बंद कर दिया। नवंबर में वकीलों ने वादकारियों को भी अदालत में प्रवेश नहीं करने दिया था।


वकीलों की हड़ताल की पृष्ठभूमि

29 अक्तूबर को एक जमानत याचिका पर सुनवाई को लेकर जिला जज और वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव के बीच विवाद हुआ। पुलिस ने वकीलों को कोर्ट रूम खाली करने को कहा, लेकिन इनकार करने पर लाठीचार्ज किया गया। इसके विरोध में वकील हड़ताल पर चले गए और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद बीजेपी को नया महानगर अध्यक्ष: मयंक गोयल को सौंपी गई कमान

  गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर अध्यक्ष पद पर मयंक गोयल की नियुक्ति कर दी गई है। रविवार दोपहर करीब 2:40 बजे प्रदेश सर...