गाजियाबाद में नए साल के जश्न से पहले पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 192 अवैध होटलों को सील कर दिया है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के निर्देश पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यह अभियान चलाया गया। अवैध रूप से बिना लाइसेंस संचालित हो रहे इन होटलों की रिपोर्ट संबंधित विभाग और अथॉरिटी को भेज दी गई है। इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
1000 पुलिसकर्मी सड़कों पर उतरे
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। इसमें बीट सिपाही से लेकर थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी शामिल थे। सिटी जोन में 122 होटलों और लॉज की जांच की गई, जिनमें से 56 अवैध पाए गए और उन्हें सील कर दिया गया।
तीनों जोनों में कार्रवाई
ट्रांस हिंडन जोन: 160 होटलों की जांच में 82 अवैध पाए गए और उन्हें सील कर दिया गया। इनमें अधिकतर ओयो होटल थे।
ग्रामीण जोन: 108 होटलों और लॉज की जांच में 54 अवैध पाए गए, जिन्हें सील कर दिया गया।
31 दिसंबर को सख्त निगरानी
पुलिस ने 26 दिसंबर से यह विशेष अभियान शुरू किया था। 31 दिसंबर के लिए खास सतर्कता बरती जा रही है। हुड़दंग मचाने, स्टंट करने, रील बनाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हर प्वाइंट पर पुलिस तैनात है, जिसमें ब्रीथ एनालाइजर से जांच की जा रही है।
महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विशेष कदम उठा रही है। यदि किसी महिला को देर रात अकेले घर जाना हो तो वह 112 पर कॉल कर सकती है। पुलिस उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाएगी। धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पुलिस अलर्ट रहेगी।
कड़ी चेतावनी
पुलिस ने साफ किया है कि नशे की हालत में वाहन चलाने पर 10,000 रुपये जुर्माना और 6 महीने की जेल होगी। सभी नए साल के कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आपातकालीन सेवाओं के लिए एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें