भूतपूर्व प्रधानमंत्री, किसान मसीहा, और भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयंती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद द्वारा विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तहत गाज़ियाबाद के हिंडनपार्क लिंक रोड क्षेत्र के प्रमुख सरकारी कार्यालयों में संबंधित अधिकारियों को चौधरी साहब की तस्वीर स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की गई। इस दौरान माल्यार्पण कर चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक परमेश्वर कलवानिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता नितिन अत्री, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार (चौधरी) पुजारी, और युवा समाजसेवी विनीत चौधरी (अर्थला) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने चौधरी चरण सिंह जी के योगदान को याद किया और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें