गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 30 नवंबर 2024

शादी समारोह में झगड़ाः बीच-बचाव करने आए बराती को मारी गोली

 


गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात आयोजित एक शादी समारोह में पुरानी रंजिश के कारण विवाद इतना बढ़ गया कि बीच-बचाव करने आए एक बराती को गोली मार दी गई। घटना में घायल मेरठ निवासी मेहराज को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।


क्या हुआ था घटना में?


मेरठ के लिसाड़ी गेट स्थित बुनकर नगर निवासी मेहराज 28 नवंबर को अपने दोस्त जावेद के साथ पडोसी अरशद मलिक की बारात में शामिल होने गाजियाबाद के सिकंदरपुर स्थित रॉयल फार्म हाउस पहुंचे थे। समारोह के दौरान मेरठ के सराय बहरीन निवासी हाजी असद और वसीम के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि वसीम ने अपने साथियों नईम और रिहान के साथ मिलकर हाजी असद पर पिस्टल तान दी।


बीच-बचाव करते हुए घायल हुआ मेहराज इस दौरान मेहराज ने विवाद सुलझाने और झगड़ा रोकने की कोशिश की। आरोप है कि वसीम और उसके साथियों ने गुस्से में मेहराज पर गोली चला दी। एक गोली मेहराज के दाहिने पैर और दूसरी कूल्हे में लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।


पुलिस कार्रवाई


मेहराज के भाई इरफान की तहरीर पर टीला मोड़ पुलिस ने वसीम, नईम, रिहान और अदनान समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नईम, रिहान और अदनान को गिरफ्तार कर लिया है। फरार वसीम की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।


इस घटना ने शादी समारोह में शामिल लोगों को हिला कर रख दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...