दिनांक 14.11.2024 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करता हुआ दिखाई दिया। इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति दीपक नागर, पुत्र जयराज सिंह नागर, निवासी गांव कनावनी, थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद है।
थाना इंदिरापुरम पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दीपक नागर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। आज दिनांक 15.11.2024 को पुलिस टीम ने अभियुक्त दीपक नागर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक नागर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह खोडा में फार्मेसी का काम करता है। अभियुक्त के अनुसार, यह घटना काफी समय पहले की है। उसने यह भी स्वीकार किया कि जिस पिस्टल का इस्तेमाल फायरिंग में किया गया था, वह उसके मित्र सागर डागर (निवासी अग्गापुर, सेक्टर-41, नोएडा) की है। सागर डागर को पहले ही थाना सेक्टर-126 से जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व विवरण
नाम: दीपक नागर
पिता का नाम: जयराज सिंह नागर
निवास स्थान: गांव कनावनी, थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद
उम्र: 27 वर्ष
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें