गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 16 नवंबर 2024

डायवर्शन: मुख्यमंत्री योगी का गाजियाबाद में रोड शो, यातायात में बदलाव

 



गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में विजय नगर क्षेत्र में रोड शो करेंगे। इस दौरान विभिन्न मार्गों पर यातायात को लेकर बदलाव किए गए हैं। पुलिस ने एक डायवर्जन प्लान जारी किया है और आगंतुकों के लिए 11 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।


डायवर्जन प्लान और समय


एडीसीपी यातायात पीयूष कुमार सिंह के अनुसार, डायवर्जन शनिवार को दोपहर 12 बजे से देर शाम तक लागू रहेगा। इस दौरान रोड शो के मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।


सुरक्षा और प्रशासन की तैयारी


रोड शो की तैयारी में सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुई हैं। रोड शो का आयोजन उत्सव भवन से विजय नगर थाने के बीच किया जाएगा। इस मार्ग पर बेरिकेडिंग कर दी गई है, जिससे आज और कल इस मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा।


डायवर्जन प्लान के तहत ये मार्ग होंगे प्रभावित


मोहननगर से मेरठ तिराहा: इस दिशा में आवाजाही बंद रहेगी। वाहन वसुंधरा होते हुए यूपी गेट से एनएच-9 की ओर जाएंगे।


राजनगर एक्सटेंशन से मेरठ तिराहा: इस मार्ग पर प्रतिबंध रहेगा। वाहन हापुड़ चुंगी से होते हुए एनएच-9 की ओर जा सकेंगे।


जीटी रोड पर साजन मोड़ से चौधरी मोड़: यहां भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। लाल कुआं से एनएच-9 के माध्यम से गंतव्य तक जाया जा सकेगा।


विजयनगर टी-पाइंट से विजय नगर: इस दिशा में भी वाहन नहीं जा सकेंगे। इसी तरह, मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।



निजी वाहनों के लिए डायवर्जन


चौधरी मोड़ से उत्सव भवन की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।


सैन चौक से रेलवे स्टेशन और प्रताप विहार की ओर भी प्रतिबंध रहेगा।


मेडिकल तिराहा प्रताप विहार से सैन चौक की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।



पार्किंग व्यवस्था


चौधरी मोड़ से आने वाले हल्के वाहन रेलवे ग्राउंड (पी-1) में पार्क होंगे।


लेबर चौक से आने वाले वाहन रामलीला मैदान (पी-2) और जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल (पी-3) में पार्क होंगे।


गऊशाला रोड से आने वाले वाहन भीमा भाई पार्क (पी-4) में पार्क होंगे।


जल निगम टी-पाइंट से आने वाले वाहन न्यू रेनबो स्कूल (पी-6), डीएवी स्कूल (पी-7), शास्त्री पार्क (पी-10), और रामलीला मैदान (पी-11) में पार्क होंगे।


सिद्धार्थ विहार से आने वाले वाहन होल्कर पार्क (पी-8) और मदरसा नूरानी ग्राउंड (पी-9) में पार्क होंगे।


बसों की पार्किंग आर्मी मैदान (पी-5) में की जाएगी।



हेल्पलाइन नंबर


ट्रैफिक हेल्पलाइन: 9643322904, 0120-2986100


यातायात निरीक्षक, प्रथम: संतोष कुमार सिंह - 7398000808


यातायात निरीक्षक, मुख्यालय: संतोष चौहान - 7007847097



इस डायवर्जन प्लान के माध्यम से प्रशासन ने रोड शो के

 दौरान ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की पूरी तैयारी की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...