गाजियाबाद- सौरव दीक्षित। कौशांबी में पुलिस ने एक ठग गिरोह का खुलासा किया, जिसमें 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल थे। ये गिरोह डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को अपने कैफे में बुलाकर अधिक बिल की वसूली करते थे और बिल नहीं देने पर बंधक बनाकर मारपीट करते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह के अनुसार विकास गुप्ता निवासी दयालपुर दिल्ली ने डेटिंग एप के माध्यम से मिलने के नाम पर कैफे में बुलाकर खाने के सामान का मूल्य से अधिक बिल लगाने व बिल न देने पर बंधक बनाकर रुपये मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस मामले में खालिद उर्फ इमरान, नदीम, सुमित और पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें