मुख्यमंत्री ड्यूटी पर तैनात दरोगा की सिर पर पेड़ की टहनी गिरने से मौत
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में शोक की लहर
गाजियाबाद में कचहरी ड्यूटी में तैनात दरोगा हरिश्चंद्र शर्मा का शनिवार को यशोदा अस्पताल में निधन हो गया। हरिश्चंद्र शर्मा शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय के बाहर खड़े थे। तभी एक पेड़ की डाली टूटकर उन पर गिर गई थी। उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है।
गाजियाबाद में एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र शर्मा मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के रहने वाले थे। उनकी तैनाती वर्तमान में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में कचहरी ड्यूटी में चल रही थी।
शुक्रवार को हरिश्चंद्र शर्मा जिला पुलिस मुख्यालय के बाहर खड़े थे। इसी दौरान दोपहर करीब 1:00 बजे एक पेड़ की डाली उनके ऊपर आकर गिर गई। पेड़ की डाली गिरने से उनके सिर में पसलियों में चोट आई थी। हरिश्चंद्र शर्मा को पहले सर्वोदय अस्पताल भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखकर उनको फिर यशोदा में शिफ्ट किया गया शनिवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें