गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 17 अगस्त 2024

धर्मांतरण :कलावा बांधकर घूमता था शख्स,दस्तावेज देख युवती के उड़े होश


गिरफ्तार समीर पुत्र मुहम्मद सगीर हुसैन

धर्म बदलकर युवती से दुष्कर्म कर किया गर्भवती, मुंबई ले जाकर बनाया बंधक


खोड़ा। थाना क्षेत्र की एक काॅलोनी की युवती से धर्म बदलकर दुष्कर्म कर गर्भवती करने और मुंबई ले जाकर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांधे धर्म बदलकर रह रहे युवक ने उसके साथ वारदात की। आरोपी ने जबरन कोर्ट मैरिज करके युवती को मुंबई में बंधक भी बनाया। वहां आरोपी की मां ने भी उसका साथ दिया और धर्म बदलने के लिए प्रताड़ित किया। पड़ोसन की मदद से युवती ने पिता को फोन से पूरी घटना बताई। पिता ने बेटी को मुंबई से लाने के बाद खोड़ा पुलिस को धर्म परिवर्तन कराने का दबाव, दुष्कर्म, झूठी शादी और अगवा करने समेत अन्य धारा में मुकदमा कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



युवती ने पुलिस को बताया कि दिल्ली के जामियानगर में रहने वाला समीर नाम का युवक फरवरी महीने में उनके घर के सामने किराये के कमरे में रहने आया था। कुछ दिनों में दोनों की बातचीत हुई। 15 मार्च को उसके माता-पिता घर से बाहर गए थे। तभी वह पानी लेने के बहाने घर में आया और मम्मी-पापा के बारे में पूछने लगा। युवती ने उनके बारे में बताया। इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि अगर घर में या बाहर किसी को कुछ बताया तो वह परिवार को जान से मार देगा। युवती उसकी धमकी दे डर गई। 19 मार्च को वह उसे कॉलेज से सीधे से कोर्ट ले गया। वहां एक कागजात पर हस्ताक्षर कराकर कोर्ट मैरिज करने का दावा किया।

तब युवती को उसके धर्म का पता चला तो उसने कड़ा विरोध किया। इस पर आरोपी ने धमकी दी कि अब जैसा वह चाहेगा, उसे भी वैसा करना होगा। युवती घबराती हुई अपने घर लौट आई। आरोप है कि आरोपी ने कई बार उसे कोर्ट मैरिज का हवाला और धमकी का डर दिखाकर बाहर बुलाकर दुष्कर्म से गर्भवती कर दिया। इससे 25 जुलाई को युवती को उसके कॉलेज से सीधे मुंबई ले गया। वहां उसे सुनसान जगह पर बंधक बनाकर रखा। वहां आरोपी की मां ने धर्म बदलने के लिए जमकर पीटा और खाना न देकर प्रताड़ित किया। 14 अगस्त को आरोपी और उसकी मां ने युवती का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया।


इस बीच युवती ने पड़ोसी की मदद से पिता को फोन कर दिया। पिता ने मुंबई जाकर अपनी बेटी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। उसके बाद खोड़ा पुलिस को मामले में शिकायत देकर कार्रवाई व सुरक्षा की गुहार लगाई। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...