गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 31 अगस्त 2024

साढ़े 12 लाख की ठगी में खुद पुलिसकर्मी निकले ठग,तीन पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार



 गाजियाबाद। सौरव दीक्षित। वेव सिटी पुलिस ने गाजियाबाद, हापुड़, आगरा में तैनात तीन पुलिसकर्मियों के साथ मेरठ के एक सपा नेता और दो अन्य आरोपितों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है।

डीसीपी देहात एसएन तिवारी ने बताया कि आरोपितों में से एक पीड़ित मोहम्मद शादाब निवासी न्याय खंड का जीजा मोहतरम निवासी लोहियानगर जिला मेरठ है। उसने अपने पिता मोहम्मद आरिफ व दोस्त नदीम निवासी असीलपुर जिला मेरठ, हापुड़ में कार्यरत सिपाही अनिल कुमार, आगरा में तैनात सिपाही सचिन कुमार और गाजियाबाद के अंकुर विहार में तैनात सिपाही संजय कुमार के साथ मिलकर धोखाधड़ी की साजिश रची थी।


पूरे मामले का मास्टरमाइंड निकला जीजा मोहतरम

पुलिस जांच में पता चला, इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड मोहतरम है। वह मुकदमा दर्ज कराने वाले शादाब का जीजा लगता है। दरअसल, मोहतरम को यह बात पता थी कि उसके साले शादाब और मेहराज के पास काफी पैसा है। मोहतरम के दिमाग में ये पैसा हड़पने का प्लान आ गया। उसने शादाब और मेहराज को झांसा दिया कि वो ऐसे लोगों को जानता है, जो भारतीय करेंसी निवेश करवाकर उसके बदले दोगुनी दुबई करेंसी देते हैं।

जल्द अमीर बनने की चाहत और जीजा के भरोसे में शादाब-मेहराज ने साढ़े 8 लाख रुपए एक्सचेंज करने के लिए तैयार हो गए। मोहतरम ने शादाब से ये भी कहा कि वह खुद भी अपने 4 लाख रुपए एक्सचेंज कराएगा। इसलिए शादाब-मेहराज को और ज्यादा भरोसा हो गया।

इसके बाद मोहतरम ने पैसा ठगने के लिए इस गैंग में अपने पिता मोहम्मद आरिफ और अपराधी किस्म के नदीम सहित 3 पुलिसकर्मियों को शामिल किया। नदीम और तीनों पुलिसकर्मी 28 अगस्त को पैसा एक्सचेंज करने के बहाने पहुंचे। इसके बाद साढ़े 12 लाख रुपए कैश के दो पैकेट लेकर फरार हो गए। बाद में मोहतरम खुद पीड़ित बनकर पुलिस को गुमराह करता रहा। आरोपियों में नदीम खुद को सपा नेता भी बताता है।

घटना में 3 पुलिस कर्मी भी शामिल

शुक्रवार को DCP सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया- इस घटना में कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें 3 UP पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल हैं। गिरफ्तार सिपाहियों में गाजियाबाद में डायल- 112 पर तैनात संजय, आगरा में तैनात सचिन शर्मा और हापुड़ में तैनात अनिल शामिल हैं। इनके अलावा मेरठ के लोहिया नगर में रहने वाले डॉ. मोहतरम, आरिफ और किठौर निवासी नदीम की गिरफ्तारी हुई है।




रविवार, 25 अगस्त 2024

पेड़ की टहनी सिर पर गिरने से दरोगा की मौत

 

मुख्यमंत्री ड्यूटी पर तैनात दरोगा की सिर पर पेड़ की टहनी गिरने से मौत

 गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में शोक की लहर

गाजियाबाद में कचहरी ड्यूटी में तैनात दरोगा हरिश्चंद्र शर्मा का शनिवार को यशोदा अस्पताल में निधन हो गया। हरिश्चंद्र शर्मा शुक्रवार को जिला पुलिस मुख्यालय के बाहर खड़े थे। तभी एक पेड़ की डाली टूटकर उन पर गिर गई थी। उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है।


गाजियाबाद में एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र शर्मा मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के रहने वाले थे। उनकी तैनाती वर्तमान में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में कचहरी ड्यूटी में चल रही थी।

शुक्रवार को हरिश्चंद्र शर्मा जिला पुलिस मुख्यालय के बाहर खड़े थे। इसी दौरान दोपहर करीब 1:00 बजे एक पेड़ की डाली उनके ऊपर आकर गिर गई। पेड़ की डाली गिरने से उनके सिर में पसलियों में चोट आई थी। हरिश्चंद्र शर्मा को पहले सर्वोदय अस्पताल भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखकर उनको फिर यशोदा में शिफ्ट किया गया शनिवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

सोमवार, 19 अगस्त 2024

गाजियाबाद के दरोगा पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज


लोनी में रिश्वत लेने वाले प्रशिक्षु दरोगा पर रिपोर्ट दर्ज


लोनी। पीड़ित से उधारी के 15 हजार रुपये दिलाने की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोपी प्रशिक्षु दरोगा जगपाल सिंह पर लोनी बॉर्डर थाने में रविवार को भ्रष्टाचार अधिनियम का मुकदमा दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रशिक्षु दरोगा ने पांच हजार रुपये लेने की बात कबूल की थी। चौकी प्रभारी ने वीडियो के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।


एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षु दरोगा जगपाल सिंह के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला सामने आया था। इस मामले में संगम विहार पुलिस चौकी प्रभारी आरिफ अली ने थाने पर शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने प्रशिक्षु दरोगा जगपाल सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होेने का हवाला दिया। वीडियो में जगपाल सिंह एक व्यक्ति को किसी मुकदमे से बचाने के एवज में रुपये के लेनदेन की बात कह रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रशिक्षु दरोगा व्यक्ति को अपशब्द के बाद पांच हजार रुपये लेने व बाकी सात हजार रुपये बाद में लेने की बात कहता नजर आ रहा है। इस मामले में प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट होता है कि जगपाल सिंह द्वारा वीडियो में पैसे मांग रहा है। वीडियो से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। प्रशिक्षु दरोगा पर धारा-7 भ्रष्टाचार अधिनियम, 13 और 352 में रिपोर्ट दर्ज हुई है। वीडियो वायरल के बाद अधिकारियों ने जगपाल सिंह को निलंबित कर दिया था। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

पीड़ित आकाश


संगम विहार चौकी क्षेत्र के आकाश ने बताया कि उन्होंने विशाल को 15 हजार रुपये उधार दिए थे। सात हजार रुपये ऑनलाइन और आठ हजार रुपये नकद दिए थे। तय समय पर पैसे नहीं मिलने पर पीड़ित मांग कर रहा था लेकिन विशाल रुपये नहीं देने के लिए टाल रहा था। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आकाश की मां मंजू ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत दी थी। आकाश के मुताबिक, उनके पास संगम विहार पुलिस चौकी से प्रशिक्षु दरोगा जगपाल सिंह का फोन आया था। उन्हें अगले दिन चौकी बुलाकर कहा गया कि 20 हजार रुपये लगेंगे, तुम्हारा मामला खत्म हो जाएगा। उन्होंने पीड़ित को प्रताड़ित किया। आरोप है कि पांच हजार रुपये उनसे पहले लिए, बाकी रुपये के लिए पीड़ित के साथ मारपीट की। उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित से 5 हजार रुपये लेकर पुलिसकर्मी उनके घर पर पहुंचे और परिजनों को धमकी गए है कि तुम्हारे बेटे को जेल भेज देंगे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया।


दरोगा जी बोले पांच हजार रुपये मिल गए, अब सात हजार भी हम रखेंगे

प्रशिक्षु दरोगा जगपाल सिंह वीडियो में साफ दिख रहा है। वह पीड़ित को धमकाता नजर आ रहा है। वीडियो में उसने पांच हजार रुपये लेने की बात भी कबूल की। पीड़ित ने ऑनलाइन सात हजार रुपये दिलाने के लिए कहा तो जगपाल ने कहा कि वह सात हजार रुपये भी नहीं मिलेंगे। वो रुपये पुलिस पर रहेंगे। इस पर पीड़ित आकाश ने कहा कि सर 15 हजार रुपये भी गए, 10 हजार रुपये भी गए।


 सारी वार्तालाप की वीडियो प्रसारित होने बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए और कार्यवाही हुई।अब मामले की जांच स्वयं एसीपी अंकुर विहार पर है।

रविवार, 18 अगस्त 2024

ज्वेलरी शॉप में सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली, महिला को जा लगी



ज्वेलरी शॉप में सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली गोली, महिला को जा लगी



 गाजियाबादसाहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र की शनि चौक के पास ज्वेलरी शॉप पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से गोली चल गई।

यह गोली वहां खड़ी एक महिला के पैर में लगी। इसमें महिला घायल हो गई।


पुलिस का कहना है कि सिक्योरिटी गार्ड बंदूक को चेक कर रहा था। इस दौरान गलती से गोली चल गई। महिला को मोहन नगर के नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

50 वर्षीय महिला का नाम सावित्री देवी बताया गया है है। लाजपत नगर में पति देवेंद्र के साथ रहती हैं। सिक्योरिटी गार्ड का नाम कृष्णपाल बताया गया है।

शनिवार, 17 अगस्त 2024

धर्मांतरण :कलावा बांधकर घूमता था शख्स,दस्तावेज देख युवती के उड़े होश


गिरफ्तार समीर पुत्र मुहम्मद सगीर हुसैन

धर्म बदलकर युवती से दुष्कर्म कर किया गर्भवती, मुंबई ले जाकर बनाया बंधक


खोड़ा। थाना क्षेत्र की एक काॅलोनी की युवती से धर्म बदलकर दुष्कर्म कर गर्भवती करने और मुंबई ले जाकर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांधे धर्म बदलकर रह रहे युवक ने उसके साथ वारदात की। आरोपी ने जबरन कोर्ट मैरिज करके युवती को मुंबई में बंधक भी बनाया। वहां आरोपी की मां ने भी उसका साथ दिया और धर्म बदलने के लिए प्रताड़ित किया। पड़ोसन की मदद से युवती ने पिता को फोन से पूरी घटना बताई। पिता ने बेटी को मुंबई से लाने के बाद खोड़ा पुलिस को धर्म परिवर्तन कराने का दबाव, दुष्कर्म, झूठी शादी और अगवा करने समेत अन्य धारा में मुकदमा कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



युवती ने पुलिस को बताया कि दिल्ली के जामियानगर में रहने वाला समीर नाम का युवक फरवरी महीने में उनके घर के सामने किराये के कमरे में रहने आया था। कुछ दिनों में दोनों की बातचीत हुई। 15 मार्च को उसके माता-पिता घर से बाहर गए थे। तभी वह पानी लेने के बहाने घर में आया और मम्मी-पापा के बारे में पूछने लगा। युवती ने उनके बारे में बताया। इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि अगर घर में या बाहर किसी को कुछ बताया तो वह परिवार को जान से मार देगा। युवती उसकी धमकी दे डर गई। 19 मार्च को वह उसे कॉलेज से सीधे से कोर्ट ले गया। वहां एक कागजात पर हस्ताक्षर कराकर कोर्ट मैरिज करने का दावा किया।

तब युवती को उसके धर्म का पता चला तो उसने कड़ा विरोध किया। इस पर आरोपी ने धमकी दी कि अब जैसा वह चाहेगा, उसे भी वैसा करना होगा। युवती घबराती हुई अपने घर लौट आई। आरोप है कि आरोपी ने कई बार उसे कोर्ट मैरिज का हवाला और धमकी का डर दिखाकर बाहर बुलाकर दुष्कर्म से गर्भवती कर दिया। इससे 25 जुलाई को युवती को उसके कॉलेज से सीधे मुंबई ले गया। वहां उसे सुनसान जगह पर बंधक बनाकर रखा। वहां आरोपी की मां ने धर्म बदलने के लिए जमकर पीटा और खाना न देकर प्रताड़ित किया। 14 अगस्त को आरोपी और उसकी मां ने युवती का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया।


इस बीच युवती ने पड़ोसी की मदद से पिता को फोन कर दिया। पिता ने मुंबई जाकर अपनी बेटी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। उसके बाद खोड़ा पुलिस को मामले में शिकायत देकर कार्रवाई व सुरक्षा की गुहार लगाई। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्यवाही की जा रही है।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

टोटका करने किए लिए चाहिए था सिर,युवक का सिर काट के सड़क पर फेका धड़ , पुलिस ने खोला केस


टोटका करने किए लिए चाहिए था सिर,युवक का सिर काट के सड़क पर फेका धड़ 

साहिबाबाद (गाजियाबाद)। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में 22 जून को लोनी भोपुरा रोड पर सड़क किनारे सिर कटा शव मिलने के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया।



टोटका करने के लिए चाहिए था सिर

पुलिस की जांच में पता चला कि दो लोगों को टोटका करने के लिए युवक का सिर चाहिए। दोनों ने एक युवक को नशे में देखकर उसके पकड़ लिया। इसके बाद उसे दिल्ली के कमला नगर मार्केट स्थित कमरे में ले गए, जहां युवक की गर्दन काटकर हत्या कर दी।


घटना को अंजाम देकर आरोपी हुए थे फरार

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया गया कि हत्या की वारदात करने के बाद आरोपित ऑटो से शव को लाकर टीला मोड़ में लोनी भोपुरा रोड पर फेंक दिया। इसी रास्ते से वापस दिल्ली फरार हो गए।

सोमवार, 12 अगस्त 2024

3 करोड़ की चोरी मामले में इंदिरापुरम थाना प्रभारी और कनावनी चौकी इंचार्ज सस्पेंड

 

3 करोड़ की चोरी मामले में इंदिरापुरम थाना प्रभारी और कनावनी चौकी इंचार्ज सस्पेंड


गाजियाबादसौरव दीक्षित।इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के सीआईएसफ रोड पर रविवार तड़के एक घड़ी के शोरूम में 3 करोड़ की चोरी के मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम जितेंद्र दीखित और कनावनी चौकी प्रभारी लाल चंद कनौजिया को निलंबित कर दिया। घटना की जांच के लिए 12 टीम गठित की गई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपितों का पता लगा रही है। क्षेत्र में घटना के दौरान सक्रिय संदिग्ध नंबरों का विवरण जुटा रही है। अभी तक पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला है।गुप्त सूत्रों से पता चला है की चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर आनंद विहार की ओर फरार हुए।




घटना का जल्द निस्तारण किया जाएगा।चोर के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।जल्द सफलता मिलेगी :- डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल 



शनिवार, 10 अगस्त 2024

साइबर ठगो की धमकियों से परेशान घर छोड़ के गई छात्रा


साइबर ठगों की धमकी से परेशान घर छोड़कर चली गई छात्रा, पुलिस ने तलाशा,ठगो को भी किया गिरफ्तार


गाजियाबाद। सौरव दीक्षित। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया है।साइबर अपराध करके अवैध समान भेजने को लेकर गिरफ्तारी का डर दिखाकर वसूली करने यानी डिजिटल अरेस्ट से भी ज्यादा हैरतएंगेज मामला सामने आया है।  इसमें साइबर अपराधियों की धमकी से भयभीत होकर सिहानी गेट क्षेत्र की 12वीं की छात्रा प्रिंसी कक्कड़ घर छोड़कर ही चली गई।


शातिरों ने पहले टास्क देकर उनसे एक हजार रुपये अपने खाते में जमा कराए। इसके बाद और रकम नहीं मिली तो जेल भिजवाने की धमकी देकर खौफजदा कर दिया। बुरी तरह सहमी प्रिंसी मोबाइल फोन स्विच आफ करके पहले दिल्ली और फिर सहारनपुर में अपने रिश्तेदार के घर रहीं। पूरे मामले से अनजान उनकी मां अलका कक्कड़ ने सिहानी गेट थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी।


पुलिस ने जांच की तो सच्चाई सामने आई और दो साइबर अपराधी पकड़े गए। प्रिंसी को सहारनपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया है। प्रिंसी छह अगस्त को लापता हुई थीं। मोबाइल की लोकेशन मालूम करके पुलिस उनक तक पहुंची। उनसे जानकारी करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की।


एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह के अनुसार इस केस में पकड़े गए साइबर अपराधी दिल्ली के भजनपुरा निवासी सुशांत उर्फ श्याम सिंह और दिल्ली के ही गोकुलपुरी निवासी सौरभ कुमार कपिल है। उनके पास से पांच मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।

सौरभ एमबीए पास है और इंडिया डॉट कॉम नामक कंपनी में सेल्स एक्जिक्यूटिव है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके संपर्क क्लिक इंडिया नाम की कंपनी में है। इस कंपनी में जो लोग संपर्क करते हैं, वह उनका ब्योरा हासिल कर लेता है। उनसे संपर्क करके वह ऑनलाइन टास्क पूरा कर घर बैठे कमाई का झांसा देता है। इसके बाद टास्क पूरा न करने की बात कहकर मुकदमा दर्ज कराने और जेल भेजने का डर दिखाता है। साथ ही मामला खत्म करने की बात कहकर रकम ऐंठता है।


सुशांत ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी दोस्ती सौरभ से हुई। सौरभ ने अपनी कंपनी के बारे में बताया और बैंक खाते उपलब्ध कराने पर आठ प्रतिशत कमीशन देने की बात कही। रुपये के लालच में भाई लोकेश और दोस्त चिराग का खाता सौरभ को दे दिया, जिसमें वह ठगी की रकम मंगवाने लगा। एसीपी ने बताया मामले में कंपनी के शामिल होने के संबंध में जांच की जा रही है। गिरोह के अन्य लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। एसीपी ने बताया सौरभ की सुशांत की बहन से शादी तय हुई है। नवंबर में शादी होनी है।


खाते में मिला 15 लाख से ज्यादा का लेनदेन

एसीपी ने बताया कि सौरभ के एक खाते में 15 लाख से ज्यादा का लेनदेन मिला है। पुणे पुलिस ने इसके खाते में 15 लाख रुपये फ्रीज कराए हैं। जांच में पता चला कि ये गरीब लोगों को रुपये का लालच देकर उनके बैंक खाते ले लेते हैं और उसमें ठगी की रकम मंगवाते हैं। करीब 100 खाते इन्होंने इक्कट्ठा किए हुए हैं। पकड़े न जाएं इसके लिए ठगी की रकम को कई खातों में हेराफेरी करते हैं।

शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

गाजियाबाद में पड़ोसी ने पांच साल की मासूम से किया दुष्कर्म

 



गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाली पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मासूम को पेट दर्द की परेशानी हुई तो उसके माता-पिता को घटना के बारे में जानकारी हुई। परिजनों ने मासूम से इस संबंध में बात की तो पता चला पड़ोस में दुकान करने वाला दर्जी घर आता और गलत कृत्य करता। पुलिस ने आरोपी दर्जी को हिरासत में ले लिया है।



एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने पर पांच साल की बच्ची के पिता ने शिकायत की कि उनकी बेटी के साथ एक दर्जी ने गलत काम किया है। उसके पेट में दर्द होने पर उन्हें इसका पता चला। एसीपी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता के बयान दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गुरुवार, 1 अगस्त 2024

गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर पर हाजिरी जलाभिषेक शुरू

दूधेश्वरनाथ मंदिर के प्रमुख महंत नारायण गिरि महाराज ने जिला सूचना अधिकारी को मंदिर की पुस्तक भेंट की

2 अगस्त की दोपहर 3.36 बजे के बाद से चढ़ेगा शिवरात्रि का जल

लाखों भक्तों द्वारा जलाभिषेक करने की सम्भावना, सहयोग एवं प्रेम के साथ सम्पन्न करायें शिवरात्रि का पर्व: श्रीमहंत नारायणगिरि जी महाराज


*गाजियाबादसौरव दीक्षितश्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायणगिरि जी महाराज ने सभी शिव भक्तों एवं समस्त विश्व की जनता को श्रावण मास की शिव रात्रि की शुभकामनाऐं देते हुए भगवान श्री दूधेश्वरनाथ से सभी के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर श्रीमहंत नारायणगिरि जी महाराज ने बताया कि *प्रभू श्री दूधेश्वर महादेव जी के इतिहास एवं महात्म्य के बारे में जितना गुणवान किया जाए उतना कम है। जगत पिता, विश्व पिता, सम्पूर्ण ब्रह्माण के स्वामी, देवों के देव महादेव, सम्राट महादेव हैं, मेरे शब्द कोष में प्रभू के महात्म्य के गुणवान करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं है।* 

श्रीमहंत नारायणगिरि जी महाराज ने कहा श्री दूधेश्वर महादेव मठ के महान सिद्ध संतों में अलौकिक संत गरीबगिरि जी महाराज, तपोमूर्ति इलायचीगिरि जी महाराज, सिद्ध बाबा गुजरानगिरि जी महाराज, सिद्धसंत नारायणगिरि जी महाराज, सिद्ध बाबा कैलाशगिरि जी महाराज, सिद्ध बाबा गंगागिरि जी महाराज, सिद्ध योगी एतबारगिरि जी महाराज, सिद्ध संत बुधगिरि जी महाराज, पूज्य बाबा दौलतगिरि जी महाराज, बंगाली बाबा नित्यानंदगिरि जी महाराज रहे है, जिनसे सम्बंधित कथाओं के कुछ अंशों को श्री दूधेश्वर महादेव इतिहास एवं महात्म्य नामक पुस्तक में प्रकाशित किया गया। इस पुस्तक में श्री दूधेश्वर महादेव पीठ, सिद्ध संतो, श्रीमंहतों और पीठ द्वारा विशेष आयोजनों के बारे में बताया गया है।

*श्रीमहंत नारायणगिरि जी महाराज ने बताया कि वे श्री दूधेश्वरपीठ के 16वें श्रीमंहत हैं और उन्हें पीठ का श्रीमंहत उनके गुरू श्रीमहंत रामगिरि जी महाराज द्वारा सन 1986 बनाया गया था।* उन्होने बताया कि श्री दूधेश्वरपीठ के प्रथम श्रीमहंत वेणीगिरि जी महाराज, श्रीमहंत सन्ध्यागिरि जी महाराज, श्रीमहंत प्रेमगिरि जी महाराज, श्रीमहंत अधीनगिरि जी महाराज, श्रीमहंत राजगिरि जी महाराज, श्रीमहंत धनीगिरि जी महाराज, श्रीमहंत दयागिरि जी महाराज, श्रीमहंत पलटूगिरि जी महाराज, श्रीमहंत सोमवारगिरि जी महाराज, श्रीमहंत वसंतगिरि जी महाराज, श्रीमहंत निहालगिरि जी महाराज, श्रीमहंत मंगलगिरि जी महाराज, श्रीमहंत शिवगिरि जी महाराज, श्रीमहंत गौरी गिरि जी महाराज सहित उनके गुरू श्रीमहंत रामगिरि जी महाराज 15वें श्रीमहंत रहे।



श्रीमहंत नारायणगिरि जी महाराज ने सभी शिवभक्तों हेतु जानकारी दी कि *हाजिरी का जल लगातार ही चढ़ाया जा रहा है, वहीं 02 अगस्त 2024 दोपहर 03:36 तक त्रयोदशी का जल व 03:36 के उपरान्त 03 अगस्त 2024 दोपहर 03:00 बजे तक चतुर्दशी/शिवरात्रि का जल चढ़ाया जायेगा।* श्रीमहंत नारायणगिरि जी महाराज ने सभी शिव भक्त कांवड़ियों सहित अन्य शिव भक्तों से अनुरोध किया कि वे श्री दूधेश्वर महादेव के नाम के स्मरण के साथ शांतिपूर्वक, श्रद्धाभाव से गंगाजल/जल/दूध चढ़ायें। आपकी सेवा हेतु ही जिला प्रशासन एवं सम्मानित नागरिकों द्वारा समुचित व्यवस्थाऐं की गई हैं। श्रीमहंत नारायणगिरि जी महाराज ने बताया कि श्रावण शिवरात्रि पर 10—15 लाख भक्तों द्वारा जलाभिषेक करने की सम्भावना है। अत: आप सभी सहयोग एवं प्रेम की भावना के साथ श्रावण शिवरात्रि के इस पर्व को सम्पन्न करायें।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...