झपकी आने पर फुटपाथ पर चढ़कर पलटा ट्रक, चपेट में आकर महिला की मौत
ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में गौर ग्रीन गोलचक्कर के पास चालक को झपकी आने से मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर पलट गया। हादसे में फुटपाथ पर सो रही महिला ट्रक के नीचे दब गई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
![]() |
पुलिस के अनुसार वीरवार, देर रात एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग नौ से नीचे उतरकर गौर ग्रीन गोलचक्कर से होकर कनावनी पुलिया की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक गौर गोलचक्कर पर पहुंचा तो चालक को झपकी आ गई, जिससे वह अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर पलट गया। मिनी ट्रक के पलटते ही फुटपाथ पर सो रही एक महिला ट्रक के नीचे दब गई। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने उसे ट्रक के नीचे से निकालकर पुलिस को सूचना दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें