गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 17 जुलाई 2024

फिर से लगा खाखी पर रिश्वत का कलंक, सब इंस्पेक्टर निलंबित


लोनी। ऑटो छोड़ने के एवज में खर्चा-पानी मांगने के आरोप में सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह को अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है। खर्चा पानी मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अधिकारियों ने मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में संज्ञान लिया था।



डीसीपी ग्रामीण विवेक सिंह यादव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोनी थाने की तिराहा चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह का वायरल ऑडियो मिला है। ऑडियो में भंवर सिंह किसी अन्य से बात कर रहा हैं। व्यक्ति भंवर सिंह से ऑटो छोड़ने की बात कह रहा है। व्यक्ति ने बताया कि आपसे कई बार बात हो गई है, छोड़ दो अब। भंवर सिंह ने कहा कि कहां बात हो गई। तू आकर मिला क्या। व्यक्ति ने बताया कि वह बाहर है आकर मिलेंगा। इस पर भंवर सिंह ने कहा कि 2 महीने हो गए कहां जाकर मिला है। इस बार मैं नहीं छोडूंगा, पहले भी दो बार छोड़ चुका हूं। इस पर अन्य व्यक्ति ने कहा कि चालक के पास पैसा है नहीं वह आकर दे देगा। तो भंवर सिंह ने कहा ऑटो चौकी पर खड़ा है। जब आ जाएगा तभी छूटेगा। आ जाना रात को 10 बजे तक। डीसीपी ने बताया कि मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...