गाजियाबाद, संवाददाता सौरव दीक्षित। जनपद की विभिन्न सोसाइटियों, मॉल, सिनेमाघरों में लगी लिफ्ट में गड़बड़ी होने पर बिल्डर मेंटीनेंस एजेंसी पर कार्रवाई होगी। लिफ्ट की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी आरब्ल्यूए पदाधिकारियों की भी है।
जिला मुख्यालय में सोमवार को जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोसाइटियों में आए दिन लिफ्ट गिरने और खराब होने से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर आरब्ल्यूए, बिल्डर, मॉल और सिनेमाहॉल प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने सभी संबंधित एजेंसी को कड़े निर्देश दिए कि वह नियमित रूप से लिफ्ट की जांच कराते रहे, ताकि भविष्य में किसी तरह की घटनाएं न हो सके। इसके अलावा लिफ्ट में जरा सी भी खराबी होने पर तत्काल उसी सही कराया जाय। जिलाधिकारी ने सोसाइटियों में पुरानी लिफ्टों को तत्काल प्रभाव से बदलवाने के लिए कहा। साथ ही कहा कि यह सोसाइटी में आरडब्ल्यूए और फेडरेशन की भी जिम्मेदारी है कि वह इसको लेकर विशेष ध्यान रखे। बिल्डर या मेंटीनेंस एजेंसी के लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, आरडब्ल्यूए फेडरेशन चेयरमैन टीपी त्यागी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें