गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

गाजियाबाद में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद :- जिलाधिकारी गाजियाबाद

 



कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद के स्कूल-कॉलेज 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इससे पहले हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत आदि जनपदों में स्कूल बंदी के आदेश जारी हो चुके हैं।



डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा- 22 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो चुका है। 2 अगस्त को शिवरात्रि है, जब मुख्य जलाभिषेक होगा। लाखों कांवड़िए गाजियाबाद से होकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान को जाते हैं। इसके मद्देनजर 22 जुलाई की रात्रि से भारी वाहन और 26 जुलाई की रात्रि से छोटे हल्के वाहनों का हाईवे पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।


स्कूलों में बच्चों और बसों के आवागमन, उनकी सुरक्षा को देखते हुए बेसिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के स्कूलों और डिग्री कॉलेजों को 29 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा। डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में शुक्रवार को सभी स्कूल-कॉलेज प्रिंसिपलों को ये निर्देश जारी कर दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...