कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद के स्कूल-कॉलेज 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इससे पहले हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत आदि जनपदों में स्कूल बंदी के आदेश जारी हो चुके हैं।
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा- 22 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो चुका है। 2 अगस्त को शिवरात्रि है, जब मुख्य जलाभिषेक होगा। लाखों कांवड़िए गाजियाबाद से होकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान को जाते हैं। इसके मद्देनजर 22 जुलाई की रात्रि से भारी वाहन और 26 जुलाई की रात्रि से छोटे हल्के वाहनों का हाईवे पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें