गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 30 जुलाई 2024

अब लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं होगी उम्र कैद

 

योगी सरकार में अब लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं होगी उम्र कैद 


❗योगी सरकार ने विधानसभा से कराया पास

❗धर्मांतरण रोकने के लिए लिया फैसला, जुर्माना भी बढ़ाया


उत्तर प्रदेश विधानसभा में लव जिहाद विरोधी संशोधन विधेयक पास हो गया है। बिल को उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक नाम दिया गया है। योगी सरकार ने विधेयक सोमवार को सदन में रखा था। आज, मंगलवार को चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया गया।


विधेयक में धर्म परिवर्तन से जुड़े अपराधों में सजा की अवधि और जुर्माने को बढ़ा दिया गया है। अब आजीवन कारावास और एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही, धर्म परिवर्तन के लिए विदेशों से होने वाली फंडिंग के खिलाफ अंकुश के लिए सजा को सख्त किया गया है।


धर्म परिवर्तन और धोखे से शादी करना पड़ेगा महंगा, जिंदगी भर काटनी पड़ सकती है जेल

पहले धोखे से या बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन और शादी कराने पर पहले एक से पांच साल की जेल और 15 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान था। अब इस अपराध के लिए 3 से दस साल की जेल और 25 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है।


नए कानून में क्या-क्या प्रावधान


1. नए कानून में दोषी पाए जाने पर 20 साल की कैद या आजीवन कारावास का प्रावधान है.


2. अब कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण के मामलों में एफआईआर दर्ज करा सकता है.


3. पहले मामले में सूचना या शिकायत देने के लिए पीड़ित, माता-पिता या भाई-बहन की मौजूदगी जरूरी थी.

4. लव जिहाद के मामलों की सुनवाई सत्र न्यायालय से नीचे की कोई अदालत नहीं करेगी.

5. लव जिहाद के मामले में सरकारी वकील को मौका दिए बिना जमानत याचिका पर विचार नहीं किया जाएगा.

6. इसमें सभी अपराधों को गैर-जमानती बनाया गया है. 


2020 में बनाया गया था पहला कानून

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ पहला कानून 2020 में बनाया था. इसके बाद यूपी सरकार ने विधानसभा में धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 पारित किया. इस विधेयक में 1 से 10 साल तक की सजा का प्रावधान था. इस विधेयक में यह प्रावधान था कि सिर्फ शादी के लिए किया गया धर्म परिवर्तन अमान्य माना जाएगा.


पहले 10 साल की सजा का था प्रावधान

यूपी में बने पुराने कानून के मुताबिक झूठ बोलकर, धोखा देकर धर्म परिवर्तन कराना अपराध माना जाएगा. अगर कोई स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो उसे 2 महीने पहले मजिस्ट्रेट को बताना होगा. विधेयक के मुताबिक जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन कराने पर 15 हजार रुपए जुर्माने के साथ 1-5 साल की जेल की सजा का प्रावधान था. इस मामले में भी यदि केस दलित लड़की से जुड़ा होता था तो उस मामले में 25 हजार रुपए जुर्माने के साथ 3 से लेकर 10 साल तक की जेल का प्रावधान था.

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

झपकी आने पर फुटपाथ पर चढ़कर पलटा ट्रक, हादसे में आकर महिला की मौत

 


झपकी आने पर फुटपाथ पर चढ़कर पलटा ट्रक, चपेट में आकर महिला की मौत


ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में गौर ग्रीन गोलचक्कर के पास चालक को झपकी आने से मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर पलट गया। हादसे में फुटपाथ पर सो रही महिला ट्रक के नीचे दब गई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।



पुलिस के अनुसार वीरवार, देर रात एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग नौ से नीचे उतरकर गौर ग्रीन गोलचक्कर से होकर कनावनी पुलिया की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक गौर गोलचक्कर पर पहुंचा तो चालक को झपकी आ गई, जिससे वह अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर पलट गया। मिनी ट्रक के पलटते ही फुटपाथ पर सो रही एक महिला ट्रक के नीचे दब गई। शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने उसे ट्रक के नीचे से निकालकर पुलिस को सूचना दी।

हादसा पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को सी केयर अस्पताल ले गई, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, महिला की शिनाख्त 26 वर्षीय मीना पत्नी निपेंद्र निवासी मंगूपुरा जनपद अमरोहा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही।


गाजियाबाद में 29 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद :- जिलाधिकारी गाजियाबाद

 



कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जनपद गाजियाबाद के स्कूल-कॉलेज 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इससे पहले हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत आदि जनपदों में स्कूल बंदी के आदेश जारी हो चुके हैं।



डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा- 22 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो चुका है। 2 अगस्त को शिवरात्रि है, जब मुख्य जलाभिषेक होगा। लाखों कांवड़िए गाजियाबाद से होकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान को जाते हैं। इसके मद्देनजर 22 जुलाई की रात्रि से भारी वाहन और 26 जुलाई की रात्रि से छोटे हल्के वाहनों का हाईवे पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।


स्कूलों में बच्चों और बसों के आवागमन, उनकी सुरक्षा को देखते हुए बेसिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई सहित सभी बोर्ड के स्कूलों और डिग्री कॉलेजों को 29 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा। डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में शुक्रवार को सभी स्कूल-कॉलेज प्रिंसिपलों को ये निर्देश जारी कर दिए हैं।

बुधवार, 24 जुलाई 2024

इंदिरापुरम पुलिस ने हुक्का बार पर मारा छापा

 

ये है संचालक रजत चौहान जो फिर से गिरफ्तार हुए,जिनपर अवैध हुक्का बार संचालन के ही दर्जनों मुकदमे इंदिरापुरम थाने में दर्ज है

पुलिस ने हुक्का बार में मारा छापा, चार गिरफ्तार




इंदिरापुरमअभयखंड काला पत्थर मार्ग पर चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने मौके से चार लोगों को पकड़ा। पुलिस ने बार से हुक्का समेत अन्य सामान बरामद किया।

 एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र पाल सिंह अभय खंड काला पत्थर मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि तमारा हुक्का बार में अवैध हुक्का बार चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग हुक्का पी रहे हैं। पुलिस ने मौके से चार लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में चारों ने अपने नाम रजत चौहान, गौरव यादव, हिमांशु और विशाल बताए हैं। हुक्का बार का संचालक रजत चौहान है जो कि पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की


जारी है जिला गाजियाबाद में लूट का सिलसिला, महिला से कुंडल लूटे

 

बाइक सवार बदमाशों ने महिला से कुंडल लूटे

गाजियाबाद। सौरव दीक्षित।सिहानी गेट क्षेत्र के पटेलनगर निवासी अनिल की पत्नी गीता से बाइक सवार बदमाशों ने कान पर झपट्टा मारकर एक कान का कुंडल लूट लिया। घटना 21 जुलाई की रात करीब पौने 10 बजे की है। अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उनकी पत्नी टहलते हुए घर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके बाएं कान पर झपट्टा मारकर कुंडल छीन लिया। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले में छिनैती की धारा 304 (2) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लुटेरों की तलाश की जा रही है।

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

महज पांच मिनट में गाड़ी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश,2 गिरफ्तार

 



साहिबाबाद। लिंक रोड थाना पुलिस ने घरों के बाहर खड़ी दो सौ से अधिक कारें चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की तीन कारें बरामद हुई हैं।


साथी आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

पांच मिनट में मारुति की कारों के लॉक खोलकर चोरी कर ले जाते थे। चोरी के वाहनों को गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बेचते थे। पुलिस गिरोह के फरार अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।


गिरफ्तार आरोपित


पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि पकड़े गए आरोपित मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के घोसीपुर का गुलफाम उर्फ कटोरा और पलवल हरियाणा का जाहुल है। इनके साथी डिग्गी मकबरा रेलवे रोड मेरठ का मेहराज और नहाल थाना मसूरी गाजियाबाद का पहलवान उर्फ मोहसीन फरार हैं।

इनके कब्जे से चोरी की एक बलेनो कार थाना लिंकरोड़ थाना क्षेत्र से चोरी, एक ब्रेजा थाना गुरुग्राम सदर हरियाणा से और एक स्विफ्ट कार दिल्ली से चोरी की गई थी।इन्हें सूर्य नगर चौकी क्षेत्र के रंगोली तिराहे से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।


पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि गुलफाम गिरोह का सरगना है। 2010 में उसके खिलाफ पहला चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। वह चारों मिलकर दिल्ली, हरियाणा व उसके आसपास के जिलों में सूनसान स्थानों, घर के बाहर खड़ी कारों को निशाना बनाते थे।

मेहराज चोरी की गई कारों को गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बेचता था। इससे मिलने वाले रुपयों को आपास में बांट लेते थे। अभी तक दो सौ से अधिक कारें चोरी कर बेच चुके हैं।


पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह लोग आपस में जंगी ऐप के माध्यम से बात करते थे। इसपर रजिस्ट्रेशन करते थे। फिर ओटीपी आने पर एक आठ डिजिट का नंबर बनाते थे। इसके बाद उस नंबर को आपस में साझा कर बात करते थे।


इसी से एक समूह बनाकर बात करते थे। यह नंबर पुलिस की जांच में ट्रेस नहीं होता था। यदि आपस में किसी के पकड़े जाने या छोड़कर जाने का शक होता था तो इस ऐप को डिलीट कर देते थे। उन्होंने यूट्यूब पर देखकर इस ऐप के बारे में जाना और उस पर बात करने लगे। 

पांच मिनट में चोरी को देते थे अंजाम

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह मारुति की कारों को सबसे ज्यादा चोरी करते थे। कार का शीशा तोड़कर पांच मिनट में कार स्टार्ट कर ले जाते थे। पुश स्टार्ट वाली कार में अपने साथ इलेक्ट्रानिक सिस्टम लेकर चलते थे। लॉक सिस्टम ब्रेक करके चोरी कर ले जाते थे।

चोरी की गई कार को दो से तीन दिन के लिए, पार्किंग, सोयाइटी के आसपास खड़ा कर देते थे। जब जीपीएस ट्रैकर मिलता था उसे डिसकनेक्ट करते थे। फिर कार को वहां से उठाकर अपने ठिकानों पर ले जाते थे। गुलफाम पर 19 और जाहुल के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपितों के पकड़े जाने पर पता चलेगा कि वह दूसरे राज्यों में किसको कारें बेचते थे।

सोमवार, 22 जुलाई 2024

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेव पर दर्दनाक हादसा,एक परिवार में मां बेटे की मौत

 

एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा


गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर रविवार रात सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। हादसे के समय दोनों स्कूटी पर मेरठ की तरफ से दिल्ली जाने वाली लेन पर जा रहे थे।



जानकारी के अनुसार महरौली पुल पर विपरीत दिशा में आई ऑल्टो कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों स्कूटी सवार को मणिपाल अस्पताल ले जाया गया जहां, उपचार के दौरान देर रात दोनों की मृत्यु हो गई।


रविवार रात करीब आठ बजे हुआ था हादसा

एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा के मुताबिक, रविवार रात करीब आठ बजे मधु विहार दिल्ली के यश गौतम (20) अपनी मां मंजू (40) के साथ स्कूटी पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन में जा रहे थे। महरौली पुल पर तेज रफ्तार ऑल्टो कार विपरीत दिशा में आई और स्कूटी में टक्कर मार दी।

बताया गया कि हादसे में घायल हुए यश और मंजू को नजदीकी मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, इलाज के दौरान देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित कार चालक विजय नगर निवासी देवव्रत को हिरासत में ले लिया है।


दोपहिया पर रोक न लगाने से हुआ हादसा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दोपहिया, तिपहिया, बैलगाड़ी और ट्रैक्टर पर प्रतिबंध लगा हुआ है । इसके बावजूद धड़ल्ले से दोपहिया एक्सप्रेसवे पर दौड़ते है। 


विपरीत दिशा में कई किलोमीटर दौड़ी ऑल्टो कार,चालक गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, विजय नगर निवासी कार चालक देवव्रत ने पूछताछ में बताया कि वह रात भोजपुर से विजय नगर की तरफ जाने के लिए एक्सप्रेसवे पर चढ़ा था। डासना पर बाहर निकलने की जगह वह एक्सप्रेसवे पर सीधा चलता रहा। लाल कुआं से पहले उसे लगा कि आगे बाहर निकलने का कट नहीं है, इसलिए वह वापस डासना की तरफ आ रहा था इसी बीच हादसा हो गया।

पशु अवशेष मिलने पर हिंदू गोरक्षा दल के सदस्यों का हंगामा,लगाया जाम

 


साहिबाबाद। अर्थला स्थित पीर कालोनी के पास सोमवार शाम पशु अवशेष मिलने पर हिंदू परिवार गोरक्षा दल के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। 

पुलिस को सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर कार्यकर्ता और लोगों ने रात साढ़े आठ बजे करीब सड़क पर बैठकर यातायात रोक दिया। इससे वाहन चालकों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाकर 48 घंटे में आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। साढ़े दस बजे करीब लोगों ने जाम खोल दिया

हिंदू परिवार गोरक्षा दल के प्रदेश प्रभारी प्रदीप अरोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार अर्थला के पास पशु अवशेष की सूचना मिली थीशाम साढ़े चार बजे पहुंचकर कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अवशेषों को एकत्रित किया। छह बजे करीब साहिबाबाद कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। इस बीच संगठन के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। लैपर्ड पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन नाराज कार्यकर्ता पशु अवशेष रखने वाले आरोपियों की पहचान की कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।


काफी देर तक कार्रवाई नहीं होने पर भड़के लोगों ने रात साढ़े आठ बजे करीब मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर बैठकर हंगामा व प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच अन्य संगठन के कार्यकर्ता और आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत कराया। उन्हें 48 घंटे में आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष पाल, प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।



  अवशेष मिलने की सूचना पर संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। उन्हें समझाकर सड़क का जाम खुलवा दिया। अवशेष काफी पुराने नजर आ रहे थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर कुछ कहा जाएगा।आरोपी की पहचान के लिए टीम लगा दी गई है,जल्द आरोपी पुलिस की पकड़ मेंआएगा-:डीसीपी निमिष पाटिल

शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

वसुंधरा में महिला से लूटी थी चेन, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल



वसुंधरा सेक्टर 3 में महिला से चेन लूट का आरोपी मुठभेड़ में घायल

गाजियाबाद।इंदिरापुरम। वसुंधरा सेक्टर तीन में बीईएल के सेवानिवृत्त डीजीएम की पत्नी से चेन लूट के आरोपी शादाब निवासी बंजारा वीर अब्दुल हमीद कॉलोनी डबल टंकी, विजयनगर को पुलिस ने बृहस्पतिवार रात हिंडन बैराज के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान लुटेरे का एक साथी भाग गया। पुलिस ने उससे तमंचा बरामद किया है।



एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वसुंधरा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया। इस दौरान दोनों हिंडन बैराज की तरफ भागने लगे। घेराबंदी के दौरान एक लुटेरा सलमान निवासी विजयनगर भाग निकला जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया।



 एसीपी के मुताबिक, शादाब ने वसुंधरा सेक्टर तीन में पांच जुलाई की शाम को पूर्व डीजीएम की पत्नी सविता सिंह से चेन लूट की घटना करना कबूल किया। पूछताछ में उसने बताया कि सलमान और वह चेन लूटने के दौरान अपने साथ तमंचा रखते हैं, जिसे बैराज के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। पूछताछ के बाद पुलिस उसे झाड़ियों में ले गई। वहां उसने तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।


बदमाश पर और अपहरण,आर्म्स एक्ट और लूट के कई मुकदमे दर्ज

इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि शादाब के खिलाफ विजयनगर और अन्य थानों में लूट, अपहरण व अन्य घटनाओं के करीब छह मुकदमे दर्ज हैं। उसने इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की 3 लूट की घटनाओं को भी कबूल किया है।

बुधवार, 17 जुलाई 2024

फिर से लगा खाखी पर रिश्वत का कलंक, सब इंस्पेक्टर निलंबित


लोनी। ऑटो छोड़ने के एवज में खर्चा-पानी मांगने के आरोप में सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह को अधिकारियों ने निलंबित कर दिया है। खर्चा पानी मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अधिकारियों ने मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में संज्ञान लिया था।



डीसीपी ग्रामीण विवेक सिंह यादव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोनी थाने की तिराहा चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह का वायरल ऑडियो मिला है। ऑडियो में भंवर सिंह किसी अन्य से बात कर रहा हैं। व्यक्ति भंवर सिंह से ऑटो छोड़ने की बात कह रहा है। व्यक्ति ने बताया कि आपसे कई बार बात हो गई है, छोड़ दो अब। भंवर सिंह ने कहा कि कहां बात हो गई। तू आकर मिला क्या। व्यक्ति ने बताया कि वह बाहर है आकर मिलेंगा। इस पर भंवर सिंह ने कहा कि 2 महीने हो गए कहां जाकर मिला है। इस बार मैं नहीं छोडूंगा, पहले भी दो बार छोड़ चुका हूं। इस पर अन्य व्यक्ति ने कहा कि चालक के पास पैसा है नहीं वह आकर दे देगा। तो भंवर सिंह ने कहा ऑटो चौकी पर खड़ा है। जब आ जाएगा तभी छूटेगा। आ जाना रात को 10 बजे तक। डीसीपी ने बताया कि मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

मंगलवार, 16 जुलाई 2024

डॉ प्रवीण सारस्वत भारत विभूति सम्मान से सम्मानित



एकलव्य विहार वसुंधरा ग़ाज़ियाबाद के निवासी, गणितज्ञ व ज्योतिषाचार्य डॉ प्रवीण सारस्वत को अखिल भारतीय साहित्य परिषद के द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2024 भारत विभुति सम्मान से अलंकृत किया गया


भारतीय संस्कृति व शिक्षा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कन्या गुरुकुल चोटीपूरा अमरोहा उत्तर प्रदेश में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में डॉ सारस्वत को केरल के महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहमद द्वारा सम्मानित किया गया, राज्यपाल महोदय ने डॉ सारस्वत के कार्यों को सराहा,


डॉ सारस्वत वर्तमान में विश्व प्रसिद्ध संस्थान भारतीय विद्या भवन में अंकविज्ञान के अध्यापक है, इससे पूर्व भी डॉ सारस्वत को उनके सामाजिक व शैक्षिक उपलब्धियों के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मनित किया जा चुका है

लिफ्ट में गड़बड़ी पर बिल्डर,एजेंसी पर होगी कार्यवाही :- जिलाधिकारी गाजियाबाद

 


गाजियाबाद, संवाददाता सौरव दीक्षित। जनपद की विभिन्न सोसाइटियों, मॉल, सिनेमाघरों में लगी लिफ्ट में गड़बड़ी होने पर बिल्डर मेंटीनेंस एजेंसी पर कार्रवाई होगी। लिफ्ट की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी आरब्ल्यूए पदाधिकारियों की भी है।



जिला मुख्यालय में सोमवार को जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोसाइटियों में आए दिन लिफ्ट गिरने और खराब होने से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर आरब्ल्यूए, बिल्डर, मॉल और सिनेमाहॉल प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने सभी संबंधित एजेंसी को कड़े निर्देश दिए कि वह नियमित रूप से लिफ्ट की जांच कराते रहे, ताकि भविष्य में किसी तरह की घटनाएं न हो सके। इसके अलावा लिफ्ट में जरा सी भी खराबी होने पर तत्काल उसी सही कराया जाय। जिलाधिकारी ने सोसाइटियों में पुरानी लिफ्टों को तत्काल प्रभाव से बदलवाने के लिए कहा। साथ ही कहा कि यह सोसाइटी में आरडब्ल्यूए और फेडरेशन की भी जिम्मेदारी है कि वह इसको लेकर विशेष ध्यान रखेबिल्डर या मेंटीनेंस एजेंसी के लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित, आरडब्ल्यूए फेडरेशन चेयरमैन टीपी त्यागी आदि मौजूद रहे।

सोमवार, 15 जुलाई 2024

गाजियाबाद में चौकी में बनाई रील, पहुंचा हवालात

 

उत्तर प्रदेश में चौकी में रील बनाने का शौक युवकों को भारी पड़ रहा है। फिर भी मामलों में गिरावट नहीं आ रही है। 



ताजा मामला गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक आरोपी ने पुलिस चौकी में बैठकर रील बना डाली। दबंगो ने घर में घुस कर परिवार को पीटा था।


वीडियो में आरोपी पहले पैदल चलकर आता है और फिर चौकी साइन के सामने रखी कुर्सी पर बैठ जाता है। इतना ही नहीं इसके बाद पैर के ऊपर पैर रखता है और मूछों पर ताव देता है। 

मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।



जानकारी के अनुसार एसीपी ने बयान जारी करते हुए बताया दिनांक 11.07.2024 को थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम चुड़ियाला में नई आरसीसी की सड़क बनाई गई थी जिस पर पैदल चलने को लेकर प्रथम पक्ष के पिंटू जाटव व उसके पुत्र एवं द्वितीय पक्ष रवि जाटव व अजय जाटव के मध्य मारपीट हो गई थी । दिनांक 13.07.24 को भी पुनः दोनों पक्षों में मारपीट हुई । दिनांक 14.07.24 को दोनों पक्ष चौकी चुड़ियाला पर पहुँचे । तत्समय चौकी चुड़ियाला पुलिस बल एक अन्य घटना के सम्बन्ध में ग्राम ढीलना गया हुआ था । उसी समय संजय जाटव ने चौकी पर एक वीडियो बनाई तथा बाद में उसे इन्स्टाग्राम पर अपलोड किया । मारपीट की घटना के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त कर थाना भोजपुर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा रील बनाने वाले संजय जाटव सहित उन चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है -:श्री ज्ञानप्रकाश राय, सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर ।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...