उत्तर भारत के कई राज्यों में गाजियाबाद समेत भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है. वहीं गर्मी की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है.सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार अगले 3 से 4 दिन के अंदर दिल्ली Ncr में बारिश के आसार नजर आरहे है।गाजियाबाद में केवल 3 दिनों में गर्मी की वजह से करीब 42 लोगों की मौत हो गई. इनमें से कुछ मरीजों की अस्पताल लाने से पहले तो वहीं कुछ को अस्पताल लाने के बाद मृत घोषित किया गया है।
गाजियाबाद में गर्मी की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन दिन में करीब 42 से ज्यादा मरीज या तो मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए या इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन के सीएमएस राकेश कुमार ने बताया पिछले तीन दिनों में काफी संख्या में ऐसे मरीज आए हैं, जो गंभीर अवस्था में यहां लाए गए. ज्यादातर लोगों में बुखार के साथ उल्टी-दस्त जैसी शिकायत देखने को मिली है. कहा जा सकता है कि लू लगने या हीट वेव के कारण उनकी मौत हो गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें