गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 18 जून 2024

गाजियाबाद में मृतक महिला के चुरा लिए कुंडल,कार्यवाही के लिए भटक रहे परजिन

 

गाजियाबाद में एंबुलेंस में रखी लाश के कुंडल चोरी:दो हफ्ते से F.I.R के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार


गाजियाबाद में एक महिला की मृत्यु के बाद उनके शरीर से कानों के कुंडल किसी ने चुरा लिए। शक एंबुलेंस के तीन कर्मचारियों पर है, जो शव को घर तक लेकर आए। पीड़ित परिवार पिछले दो हफ्ते से मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस अफसरों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है।


लोहियानगर के लाल क्वार्टर में रहने वलो हिमांशु ने बताया, 3 जून का उनकी मां चमनवती का MMG हॉस्पिटल गाजियाबाद में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से घर पर लाया गया। हिमांशु के मुताबिक, मेरी माताजी मृत्यु के वक्त दोनों कानों में सोने के कुंडल पहने हुए थीं, लेकिन जब शव घर पहुंचा तो दोनों कानों से कुंडल गायब थे। हमें शक है कि एंबुलेंस में सवार तीन कर्मचारियों ने ही कुंडल चुराए हैं।



पीड़ित हिमांशु ने बताया, हमने इस घटना की सूचना तुरंत घंटाघर चौकी पर पहुंचकर पुलिस को दी। सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने पीड़ित फैमिली से कहा कि आप पहले अंतिम संस्कार करो, हम इस मामले को बाद में देखते हैं। इसके बाद हिमांशु ने 7 जून को DCP (सिटी) दफ्तर पर पहुंचकर एप्लिकेशन दी, लेकिन आज तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। अब पीड़ित परिवार ने फिर से पुलिस अफसरों से गुहार लगाई है कि उनका मुकदमा दर्ज किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...