इन दिनों उत्तर प्रदेश में लूटपाट-धोखाधड़ी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला इंदिरापुरम से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के साथ अस्पताल बनाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की गई है।
दरअसल ये मामला 2021 का है, जहां इंदिरापुरम में विनीत शर्मा से द गोल्डन अस्पताल सेक्टर 121 की डॉक्टर गीतांजलि ने 12 लाख की ठगी की है। इस मामले में जब विनीत शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि 20 मई 2021 को जब वो इलाज कराने के लिए द गोल्डन अस्पताल गए तो वहां उनकी मुलाकात डॉक्टर गीतांजलि से हुई।
20 मई की मुलाकात के बाद विनीत शर्मा की डॉक्टर गीतांजलि से कई बार बात हुई। दोनो में अच्छी दोस्ती हो गई। जिसके बाद एक दिन डॉक्टर गीतांजलि ने विनीत शर्मा के सामने ये बात रखी कि वो दोनो मिल कर एक अस्पताल बनवाते है। डॉक्टर की बातों में आकर विनीत ने उसे 12 लाख रुपये दे दिए। उन 12 लाख की सिक्योरिटी के तौर पर उन्होंने मुझे 2 चैक दिए। अब इस मामले में विनीत का कहना है कि डॉक्टर गीतांजलि ने जो चैक दिए हैं वो आज तक क्लियर नहीं हुए। कहीं ना कहीं मेरे साथ ये फोर्ड हुआ।
वैसे हमारी टीम ने जब इस मामले के बारे में पता किया तो सिर्फ विनीत कुमार का ही आरोप नहीं था डॉक्टर गीतांजलि के फ्रॉड को लेकर , बल्कि और भी कई मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक हैं ड्राइवर राजेंद्र कुमार उर्फ राजू का। इनका भी आरोप है कि डॉक्टर गीतांजलि ने इनसे करीबन 1 महीना 7 दिन गाड़ी चलवाई और इनको भी एक चैक दिया, जो क्लियर ही नहीं हुआ।
इसके अलावा इस मामले में विनीत और राजू का यही कहना है कि इस डॉक्टर ने ना जाने कितने लोगो के साथ फरजीबाडा किया है और फरार हो गए हैं।
वहीं जब इस मामले में जब हमारी टीम ने डॉक्टर गीतांजलि से बात की तो उन्होंने इनके आरोपों को नकार दिया।
फिलहाल इस मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। लेकिन पीड़ित विनीत शर्मा का कहना है कि वो जल्ह ही इस मामले को थाने में लेकर जाएंगे और डॉक्टर गीतांजलि के खिलाफ एक्शन जरूर लेंगे।
ब्यूरो चीफ ( उत्तर प्रदेश )
अनुज यादव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें