गाजियाबाद लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का खुलासा
बड़े बेटे ने ही पैसे और प्रोपर्टी के लालच में की थी मां और भाई की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की गुलाब वाटिका कॉलोनी में बुधवार सुबह मिले मां और बेटे के शव का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के मुताबिक घर के बड़े बेटे ने ही देर रात दोनों की हत्या की थी। उसके बाद सुबह आकर पुलिस को गुमराह किया की किसी बदमाश ने लूट के दौरान वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार पैसे और जायजाद के लिए दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के गुलाब वाटिका क्षेत्र में रहने वाले धर्मेंद्र ने बुधवार सुबह पुलिस को सूचना दी के दूसरी मंजिल पर रहने वाले उसकी मां यशोदा और भाई की हत्या कर दी गई है। धर्मेंद्र ने आशंका जताई थी की घर में रखे पैसे और जेवरात की लूट के दौरान यह हत्या की गई है। पुलिस ने चंद घंटे में ही इसका खुलासा कर दिया है।
दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात धर्मेंद्र जो तीसरी मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहता है वह चारपाई का पाया लेकर आया और उसने अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। आवाज सुनकर उसका छोटा भाई जो मानसिक रूप से दिव्यांग है विजेंद्र 35 वर्ष को जाग गया तो उस पर भी इस चारपाई के पाय से वार करके उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र के ऊपर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज हो गया था जिसके लिए वह अपनी मां से पैसे मांग रहा था। सभी पैसों का हिसाब धर्मेंद्र की मां के पास ही रहता था साथ ही धर्मेंद्र को पता लगा था कि उसकी मां उसे प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं देने वाली है इसी को लेकर उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें