गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 26 मई 2024

रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा,तीन गिरफ्तार

 



गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र वसुंधरा सेक्टर 2 सी में मेवाड़ कॉलेज के सामने शुक्रवार रात पुलिस ने हुक्का बार पर छापा मारा। टीम ने हुक्का बार से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बार से हुक्का, प्लेट और नशा करने का तंबाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर 2 सी में हुक्का बार चलने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पकड़े गए युवकों की पहचान अंश तिवारी पुत्र बजरंगबली तिवारी निवासी खारा कुआं अर्थला, विशाल पुत्र संजय निवासी शिव मंदिर अर्थला, गौरव कुमार पुत्र बबल कुमार निवासी अर्थला के रूप में हुई है। छापे के दौरान हुक्का बार का मालिक विशाल यादव भाग गया। पकड़ा गया गौरव कुमार हुक्का बार का मैनेजर था। पुलिस ने उससे बार का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। एसीपी का कहना है कि जल्द ही हुक्का बार संचालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...