गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 22 मई 2024

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में महिला के साथ टप्पे बाजी का एक और मामला आया सामने

 


गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में महिला को बेवकूफ बनाकर नकली नोटों की गाड़ी थमाने और गहने लूटने का एक ताजा मामला एक और सामने आया है। कुछ दिनों पूर्व हुई घटना का भी अभी तक अनावरण नहीं हो पाया था कि एक घटना और सामने आई। वैशाली सेक्टर-6 स्थित सोम बाजार में तीन टप्पेबाजों ने एक महिला के साथ ठगी कर ली। 500 रुपये के नोटों की नकली गड्डी देकर महिला से गहने और 2,000 हजार रुपये ठग लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने 3 अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। स्वर्ण कौर पत्नी बलवीर सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे वह सब्जी लेने के लिए सोम बाजार गई थी। तभी बाजार में एक लड़के ने उनसे पूछा कि रेलवे स्टेशन गाजियाबाद जाना है वह कहां है। उन्होंने रास्ते की जानकारी होने से इन्कार किया। लड़के ने कहा कि उनके दोस्तों के पास कुछ रुपये हैं। रुपये को बैंक में जमा करा दो। लड़के ने 500 रुपये की गड्डी कपड़े में लिपटी हुई दिखाई। महिला ने रुपयों को जमा कराने में मदद करने की बात कही। लड़के के दो और साथी भी आ गए। तीन लड़के उन्हें सोम बाजार से अग्रसेन चौक पर ले गए। उन्होंने महिला को एक रिक्शा में बैठा दिया। तीनों लड़कों ने उनसे गहने और 2,000 हजार रुपये ले लिए। इसके बदले में उन्हें नकली नोटों की गड्डी दे दी। महिला ने बाद में देखा गड्डी नकली है। ठगी होने पर महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। 




एसीपी स्वतंत्र सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है,जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...