गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 22 मई 2024

महिला से लूट, मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में गाजियाबाद वार्ड 28 भाजपा पार्षद गिरफ्तार

 


साहिबाबाद।दुकान से सिगरेट के रुपये मांगने पर विवाद इतना बढ़ा की भाजपा पार्षद ने अन्य साथी बुलाकर महिला और उसके पति को सरेआम पिटवाया।मामला गाजियाबाद के मोहन नगर का है।

वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत पर भाजपा पार्षद सुधीर कुमार को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। सुधीर कुमार और उसके साथियों पर एक परिवार के साथ मारपीट करना, छेड़छाड़, लूटपाट, दुकान का सामान बाहर फेंकने का आरोप है। पीड़िता ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

BJP पार्षद सुधीर


एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय के अनुसार साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर इलाके में महिला की दुकान में तोड़फोड, छेड़छाड़, जेवरात नकदी छिनने, मारपीट समेत अन्य आरोप की शिकायत दी थी। 

एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय जानकारी देते हुए


उन्होंने भाजपा के पार्षद सुधीर कुमार उनके दो भाई और साथियों पर आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में सुधीर कुमार, संदीप, सुधीर का छोटा भाई और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पार्षद सुधीर कुमार को नरेंद्र मोहन अस्पताल से आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया है।



एसीपी ने बताया कि मामले में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज से अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि महिला ने मोहननगर इलाके में चाय, बीड़ी समेत अन्य सामान की दुकान खोल रखी है। रविवार रात पार्षद और उसके दो भाई दुकान पर आए। उन्होंने दुकान से सामान व सिगरेट ली और रुपये नहीं दिए। उन्होंने रुपये मांगे तो मारपीट की। पीड़िता ने पार्षद पर छह हजार रुपये महीना भी मांगने का आरोप लगाया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में आरोपी मारपीट करते हुए और दुकान का सामान तोड़ते हुए दिख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...