रील बना रही महिला से लूट की पुरानी घटना एक्स पर की पोस्ट,इंदिरापुरम पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
इंदिरापुरम। कोतवाली पुलिस ने 24 मार्च को महिला से मंगलसूत्र लूटने की घटना एक्स पर पोस्ट करने पर अकाउंट होल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चौकी प्रभारी सौरभ राठौर ने युवक पर पुरानी घटना पोस्ट कर पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अकाउंट होल्डर का पता कर रही है। आदित्य तिवारी नाम के एक्स हैंडल से गाजियाबाद पुलिस को इंदिरापुरम के ज्ञानखंड में लूट की एक घटना पोस्ट की गई, जिसमें होलिका पूजन के बाद रील बना रहीं सुषमा नाम की महिला के गले पर झपट्टा मारकर बदमाश ने चेन और मंगलसूत्र लूट लिया था। अकाउंट होल्डर आदित्य ने घटना का वीडियो डालकर इंदिरापुरम पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। 23 मई की शाम करीब 5:30 बजे हुए पोस्ट को देखकर डीसीपी ट्रांस हिंडन ने तुरंत संज्ञान ले लिया। उन्होंने इंदिरापुरम पुलिस को अकाउंट होल्डर पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि घटना में 17 अप्रैल को एक बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर उसके दूसरे साथी और सराफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि लूट की घटना का सफल अनावरण करने के बावजूद अकाउंट होल्डर आदित्य तिवारी ने पुलिस की छवि खराब की है। संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।