गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 26 मई 2024

पुरानी लूट की घटना एक्स पर की पोस्ट, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 

रील बना रही महिला से लूट की पुरानी घटना एक्स पर की पोस्ट,इंदिरापुरम पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


इंदिरापुरम। कोतवाली पुलिस ने 24 मार्च को महिला से मंगलसूत्र लूटने की घटना एक्स पर पोस्ट करने पर अकाउंट होल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चौकी प्रभारी सौरभ राठौर ने युवक पर पुरानी घटना पोस्ट कर पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अकाउंट होल्डर का पता कर रही है। आदित्य तिवारी नाम के एक्स हैंडल से गाजियाबाद पुलिस को इंदिरापुरम के ज्ञानखंड में लूट की एक घटना पोस्ट की गई, जिसमें होलिका पूजन के बाद रील बना रहीं सुषमा नाम की महिला के गले पर झपट्टा मारकर बदमाश ने चेन और मंगलसूत्र लूट लिया था। अकाउंट होल्डर आदित्य ने घटना का वीडियो डालकर इंदिरापुरम पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। 23 मई की शाम करीब 5:30 बजे हुए पोस्ट को देखकर डीसीपी ट्रांस हिंडन ने तुरंत संज्ञान ले लिया। उन्होंने इंदिरापुरम पुलिस को अकाउंट होल्डर पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि घटना में 17 अप्रैल को एक बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर उसके दूसरे साथी और सराफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। इंदिरापुरम पुलिस का कहना है कि लूट की घटना का सफल अनावरण करने के बावजूद अकाउंट होल्डर आदित्य तिवारी ने पुलिस की छवि खराब की है। संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा,तीन गिरफ्तार

 



गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र वसुंधरा सेक्टर 2 सी में मेवाड़ कॉलेज के सामने शुक्रवार रात पुलिस ने हुक्का बार पर छापा मारा। टीम ने हुक्का बार से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बार से हुक्का, प्लेट और नशा करने का तंबाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर 2 सी में हुक्का बार चलने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पकड़े गए युवकों की पहचान अंश तिवारी पुत्र बजरंगबली तिवारी निवासी खारा कुआं अर्थला, विशाल पुत्र संजय निवासी शिव मंदिर अर्थला, गौरव कुमार पुत्र बबल कुमार निवासी अर्थला के रूप में हुई है। छापे के दौरान हुक्का बार का मालिक विशाल यादव भाग गया। पकड़ा गया गौरव कुमार हुक्का बार का मैनेजर था। पुलिस ने उससे बार का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। एसीपी का कहना है कि जल्द ही हुक्का बार संचालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गुरुवार, 23 मई 2024

पत्नी के उत्पीड़न से परेशान पति ने फंदा लगाकर दी जान

 


साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन स्थित एक फ्लैट में मंगलवार रात पुष्पेंद्र (30) ने पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में उसने पत्नी के उत्पीड़न की बात कही है। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।



एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मंगलवार रात पुष्पेंद्र का शव फ्लैट के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने देखा तो उन्हें नीचे उतारकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को पुष्पेंद्र की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में पुष्पेंद्र ने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दो पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके परिवार में पत्नी और एक बेटी है। उसकी पत्नी कुछ समय पहले एक लड़के के साथ भाग गई थी। जिस लड़के के साथ वह भागी थी उस लड़के की मौत हो गई थी। इसके बाद 20 जून 2023 को वापस आ गई थी। इसके बाद गलत कार्यों में लग गई। उन्होंने विरोध किया तो करीब चार माह पहले चार लड़कों के साथ मिलकर फंदे पर लटका दिया था और माफी मांगने पर छोड़ा था। सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी बोलती है कि उसका 500 और 700 रुपये में गुजारा नहीं चलता है। पुष्पेंद्र ने आगे लिखा है कि उनकी पत्नी उन्हें कई बार पिटवा चुकी है। उन्होंने लिखा है कि पीकर नहीं, पत्नी की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। एसीपी ने बताया कि सुसाइड नोट और पुष्पेंद्र का फोन कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। शिकायत आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

बुधवार, 22 मई 2024

महिला से लूट, मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में गाजियाबाद वार्ड 28 भाजपा पार्षद गिरफ्तार

 


साहिबाबाद।दुकान से सिगरेट के रुपये मांगने पर विवाद इतना बढ़ा की भाजपा पार्षद ने अन्य साथी बुलाकर महिला और उसके पति को सरेआम पिटवाया।मामला गाजियाबाद के मोहन नगर का है।

वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत पर भाजपा पार्षद सुधीर कुमार को पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। सुधीर कुमार और उसके साथियों पर एक परिवार के साथ मारपीट करना, छेड़छाड़, लूटपाट, दुकान का सामान बाहर फेंकने का आरोप है। पीड़िता ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

BJP पार्षद सुधीर


एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय के अनुसार साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मोहननगर इलाके में महिला की दुकान में तोड़फोड, छेड़छाड़, जेवरात नकदी छिनने, मारपीट समेत अन्य आरोप की शिकायत दी थी। 

एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय जानकारी देते हुए


उन्होंने भाजपा के पार्षद सुधीर कुमार उनके दो भाई और साथियों पर आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले में सुधीर कुमार, संदीप, सुधीर का छोटा भाई और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पार्षद सुधीर कुमार को नरेंद्र मोहन अस्पताल से आगे सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया है।



एसीपी ने बताया कि मामले में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज से अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि महिला ने मोहननगर इलाके में चाय, बीड़ी समेत अन्य सामान की दुकान खोल रखी है। रविवार रात पार्षद और उसके दो भाई दुकान पर आए। उन्होंने दुकान से सामान व सिगरेट ली और रुपये नहीं दिए। उन्होंने रुपये मांगे तो मारपीट की। पीड़िता ने पार्षद पर छह हजार रुपये महीना भी मांगने का आरोप लगाया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में आरोपी मारपीट करते हुए और दुकान का सामान तोड़ते हुए दिख रहे हैं।

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में महिला के साथ टप्पे बाजी का एक और मामला आया सामने

 


गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में महिला को बेवकूफ बनाकर नकली नोटों की गाड़ी थमाने और गहने लूटने का एक ताजा मामला एक और सामने आया है। कुछ दिनों पूर्व हुई घटना का भी अभी तक अनावरण नहीं हो पाया था कि एक घटना और सामने आई। वैशाली सेक्टर-6 स्थित सोम बाजार में तीन टप्पेबाजों ने एक महिला के साथ ठगी कर ली। 500 रुपये के नोटों की नकली गड्डी देकर महिला से गहने और 2,000 हजार रुपये ठग लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने 3 अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। स्वर्ण कौर पत्नी बलवीर सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे वह सब्जी लेने के लिए सोम बाजार गई थी। तभी बाजार में एक लड़के ने उनसे पूछा कि रेलवे स्टेशन गाजियाबाद जाना है वह कहां है। उन्होंने रास्ते की जानकारी होने से इन्कार किया। लड़के ने कहा कि उनके दोस्तों के पास कुछ रुपये हैं। रुपये को बैंक में जमा करा दो। लड़के ने 500 रुपये की गड्डी कपड़े में लिपटी हुई दिखाई। महिला ने रुपयों को जमा कराने में मदद करने की बात कही। लड़के के दो और साथी भी आ गए। तीन लड़के उन्हें सोम बाजार से अग्रसेन चौक पर ले गए। उन्होंने महिला को एक रिक्शा में बैठा दिया। तीनों लड़कों ने उनसे गहने और 2,000 हजार रुपये ले लिए। इसके बदले में उन्हें नकली नोटों की गड्डी दे दी। महिला ने बाद में देखा गड्डी नकली है। ठगी होने पर महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। 




एसीपी स्वतंत्र सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है,जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

रविवार, 12 मई 2024

गाजियाबाद में पुलिसकर्मी को लाठी डंडो से पीटा



 स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिसकर्मी को लाठी डंडो से पीटा

लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के कासिम विहार कॉलोनी में स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी के विरोध में परिजनों ने पुलिसकर्मी को लाठी डंडों से पीटा। आरोपियों ने पुलिसकर्मी की बाइक में तोड़फोड़ की। साथी पुलिसकर्मी ने घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने महिला समेत 10 नामजद और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि कासिम विहार कॉलोनी में स्मैक बिकने की सूचना मिली थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम ने शुक्रवार को स्मैक बेचने वाले आरोपी रफीक निवासी कासिम विहार कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद किया। तस्कर की गिरफ्तारी से उसके परिजन नाराज थे। इसके बाद उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह और सत्यवीर आरोपी के खिलाफ सभी कागजात के साथ कासिम विहार कॉलोनी बंगाली बस्ती पहुंचे। रफीक के परिजन और रिश्तेदार सत्यवीर और राजेंद्र की बाइक के आगे खडे हो गए और बाइक को रोक लिया। आरोपी पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज करने लगे। पुलिस कर्मियों ने गाली गलौज का विरोध किया तो परिजन और रिश्तेदारों ने राजेंद्र और सत्यवीर के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लाठी डंडों से पुलिस कर्मियों को पीटा और उनकी बाइक में तोड़फोड़ की।


एसीपी ने बताया कि उपनिरीक्षक राजेंद्र की शिकायत पर ट्रॉनिका सिटी थाने मंप मुस्ताक, मुस्तकीम, अकबर, नाजरीन, मुमताज, शबनम, सरवरी, शायरा, मुस्कान, मैसर और अज्ञात महिला पुरुष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपियों पर 147, 148, 341,332, 352, 353, 323, 504, 427 धारा लगी है। पुलिस ने 17 आरोपियों नसरीन, नगमा, सरवरी, सानिया, सकीरन, शमा परवीन, सुहाना, मैसर, शवीना, सैहरून खातून, मसरत खातून, हजमून खातून, गुडिया उर्फ शबनम, नजरान परवीन, जीनत, रिजा अली और मौ0 मृत्युजा को गिरफ्तार किया है। बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे है। एसीपी ने बताया कि रफीक ट्रॉनिका सिटी थाना से पहले भी दो बार जेल जा चुका है।

युवक से शारीरिक संबंध बनाने के बाद हत्या

 


 गाजियाबाद। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में आठ मई को नग्न अवस्था मे मिले राज मिस्त्री सकेन्द्र हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दिल्ली के ब्रह्मपुरी निवासी फईम को गिरफ्तार किया है पुलिस का कहना है कि सकेन्द्र की हत्या दो मई को दोपहर की गई थी।


दोनों के बीच दो बार बने शारीरिक संबंध 

सकेन्द्र और फईम की मुलाकात डेटिंग एप के जरिये हुई थी। फईम भी कामगार है। अंकुर विहार के डीएलएफ में सकेन्द्र ने अपनी परिचित के खाली फ्लैट में फईम को मिलने के लिए बुलाया। दोनों के बीच दो बार शारीरिक संबंध बने।


इसके बाद सकेन्द्र ने दरवाजा लॉक कर फईम को बताया कि उसने वीडियो बना ली है। इसलिए भविष्य में उसके साथ फईम को रहना होगा। डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव के मुताबिक वीडियो की बात पर फईम और सकेन्द्र में झगड़ा हुआ और फईम ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।


सीसीटीवी फुटेज से खुला केस

हत्या करने के बाद मृतक के हाथ पैर बांधकर मौके से आरोपित फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल काल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार, 9 मई 2024

लोनी में 48 घंटे में हत्या का दूसरा मामला आया सामने,हाथ पैर बांधकर मजदूर की हत्या

 

हाथ पैर बांधकर मजदूर की हत्या, फ्लैट में मिला शव 

लोनी में 48 घंटो में हत्या का दूसरा मामला आया सामने

गाजियाबाद।लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी में बुधवार शाम एक फ्लैट में एक मजदूर का शव मिला। मजदूर के बदन पर कपड़ा नहीं था और हाथ पैर बंधे थे। पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी। फ्लैट मालिक ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त की। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।



मूल रूप से बिहार के रहने वाले सिकंदर राय (50) अंकुर विहार थाना क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी में एक फ्लैट में किराये पर रहते थे। वह लाइट ठीक करने, शीशे लगाने व अन्य मजदूरी के कार्य करते थे। करीब 15 दिन पहले वह इस फ्लैट में रहने के लिए आए थे। दिल्ली निवासी एक व्यक्ति का यह फ्लैट है। फ्लैट मालिक ने सिकंदर राय को फ्लैट के शीशे लगाने के लिए कहा था। बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे आसपास के लोगों को फ्लैट से बदबू आने लगी। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा फ्लैट के अंदर सिकंदर राजा का शव पड़ा है। सिकंदर के तन पर एक भी कपड़ा नहीं है। हाथ और पैर पीछे की तरफ बंधे हैं। शव सड़ी गली अवस्था में मिला। पुलिस ने फ्लैट मालिक को सूचना देकर मौके पर बुलाया। फ्लैट मालिक गीता बिष्ट ने मृतक की पहचान सिकंदर राय के रूप में की। 



एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी जा रही है। फ्लैट मालिक ने उसे 15 दिन पहले ही फ्लैट दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता चलेगा। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

गाजियाबाद में एक बार फिर रिश्ते तार तार, प्रॉपर्टी के लालच में सगे बड़े बेटे ने भाई और मां को उतारा मौत के घाट

 

गाजियाबाद लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का खुलासा

बड़े बेटे ने ही पैसे और प्रोपर्टी के लालच में की थी मां और भाई की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार


गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की गुलाब वाटिका कॉलोनी में बुधवार सुबह मिले मां और बेटे के शव का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के मुताबिक घर के बड़े बेटे ने ही देर रात दोनों की हत्या की थी। उसके बाद सुबह आकर पुलिस को गुमराह किया की किसी बदमाश ने लूट के दौरान वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार पैसे और जायजाद के लिए दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।



डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के गुलाब वाटिका क्षेत्र में रहने वाले धर्मेंद्र ने बुधवार सुबह पुलिस को सूचना दी के दूसरी मंजिल पर रहने वाले उसकी मां यशोदा और भाई की हत्या कर दी गई है। धर्मेंद्र ने आशंका जताई थी की घर में रखे पैसे और जेवरात की लूट के दौरान यह हत्या की गई है। पुलिस ने चंद घंटे में ही इसका खुलासा कर दिया है।


दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात धर्मेंद्र जो तीसरी मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहता है वह चारपाई का पाया लेकर आया और उसने अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। आवाज सुनकर उसका छोटा भाई जो मानसिक रूप से दिव्यांग है विजेंद्र 35 वर्ष को जाग गया तो उस पर भी इस चारपाई के पाय से वार करके उसकी हत्या कर दी।


पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र के ऊपर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज हो गया था जिसके लिए वह अपनी मां से पैसे मांग रहा था। सभी पैसों का हिसाब धर्मेंद्र की मां के पास ही रहता था साथ ही धर्मेंद्र को पता लगा था कि उसकी मां उसे प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं देने वाली है इसी को लेकर उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदिरापुरम में विवाहिता की चाकू से हत्या करने वाला आरोपी पुलिस ने किया गिरफतार

 

गाजियाबाद । इंदिरापुरम में विवाहिता की चाकू से हत्या करने वाला आरोपी पुलिस ने किया गिरफतार


गाजियाबाद पुलिस ने 18 वर्ष की विवाहित युवती की हत्या करने वाले आरोपी को इंद्रापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या मंगलवार देर रात हुई थी। जानकारी के अनुसार आरोपी मृतका की मां का पूर्व प्रेमी है। आरोपी के नोएडा से जेल जाने के बाद मृतका की मां के संबंध किसी और से हो गए थे। इसी को लेकर गुस्से में आरोपी ने चाकू चलाया था जिसमें युवती की मौत हो गई थी और उसका पति घायल है।



गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के मकनपुर इलाके में मंगलवार देर रात ज्योति नाम की 18 वर्षीय युवती की चाकू लगने से मौत हो गई थी। वहीं युवती का पति ललतेश घायल हुआ था। हत्या करने वाले बुलंदशहर निवासी बॉबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बॉबी भी फिलहाल थाना इंदिरापुरम के मकनपुर में ही रह रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला है की ज्योति की मां चंपा देवी के बॉबी से पूर्व में संबंध थे। आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी और मारपीट के मामले में नोएडा से जेल जाने के बाद चंपा के संबंध अजय से हो गए थे। बॉबी जब जेल से छूट के आया तो इस बात का विरोध कर रहा था। इसी को लेकर कहासुनी भी चल रही थी।


मंगलवार की रात चंपा जब अपनी बेटी ज्योति और दामाद ललतेश और अजय के साथ साई मंदिर रोड पर जा रही थी। तभी बॉबी ने गुस्से में चाकू से चंपा पर वार किया था। लेकिन उसको बचाने आई ज्योति के सीने में चाकू लग गया। साथ ही ललतेश भी घायल हो गया। ज्योति की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार शाम को मुखबिर की सूचना पर बॉबी को खोड़ा अंडर पास से गिरफ्तार किया है।

शनिवार, 4 मई 2024

टाटा स्टील के अधिकारी की हत्या,दहशत का माहौल

 



साहिबाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में टाटा स्टील के इंडिया हेड सेल्स विनय त्यागी की शुक्रवार रात चाकू से वारकर हत्या कर दी गई।



उनका शव घर से कुछ दूर सड़क के किनारे मिला। उनका लैपटाप व मोबाइल गायब है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


अब तक मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को वह गुरुग्राम कार्यालय से आ रहे थे। रास्ते से उन्होंने पत्नी को लोकेशन भेजकर राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से रिसीव करने के लिए बुलाया।





उनकी पत्नी मेट्रो स्टेशन पहुंचीं, लेकिन वह नहीं मिले। उनका मोबाइल नंबर भी बंद आने लगा। काफी देर खोजकर वह घर गईं और स्वजन को इसकी जानकारी दी। स्वजन ने खोजबीन शुरू की।


देर रात घर से थोड़ी दूर पर उनका शव मिला। शरीर पर चाकू के वार के निशान मिले। 



सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि विनय की हत्या हुई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...