गाजियाबाद। नंदग्राम के नूरनगर सिहानी के रहने वाले राजकुमार त्यागी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब चार लाख के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। घटना पांच अप्रैल की रात की है। उस दिन वह परिवार के साथ खाटू श्याम गए थे। छह अप्रैल की सुबह पड़ोसियों से उन्हें चोरी की सूचना मिली। वापस लौटकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। राजकुमार ने अपने चालक धर्मेंद्र पर शक के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
राजकुमार त्यागी ने बताया उनकी राजनगर एक्सटेंशन में कपड़ों की दुकान है और कैब सर्विस का काम है। पांच अप्रैल की शाम को वह परिवार के साथ गए थे। अगले दिन सुबह पड़ोसियों ने फोन कर कहा कि क्या आप घर का ताला खुला छोड़ गए।
उन्होंने ऐसे करने से मना किया और उनसे ताला लगाने के लिए कहा। जैसे ही उनके पड़ोसी अंदर गए तो घर के अंदर भी कुंडे कटे मिले और अलमारी का ताला भी टूटा मिला। तो उन्हें पता चला कि चोरी हुई है। छह अप्रैल की रात तक वह वापस लौटे तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि करीब 1.35 लाख नकदी और करीब 2.65 लाख के गहने चोरी हुए हैं। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें