गाजियाबाद। गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-79 गौड़ स्पोर्ट्स वुड सोसायटी निवासी विकास जैन के क्रॉसिंग रिपब्लिक के अजनारा मार्केट स्थित कार्यालय से सात फरवरी को हुई करीब 3.80 करोड़ की चोरी के मामले में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने दो और चोर सुनील और चंद किरण उर्फ बंटी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ की कीमत के करीब एक किलोग्राम गहने और 2.07 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पूर्व में पुलिस विकास जैन के रसोइये अतुल पांडेय व चालक अरुण कुमार और नितिन को गिरफ्तार कर 1.97 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है।
डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि पकड़े गए चोर मोदीनगर के शिव बिहार निवासी सुनील कुमार और मोदीनगर के महेश मार्ग निवासी चंद किरण उर्फ बंटी है। सुनील मूलरूप से बिहार के गोपीगंज का रहने वाला है। चंदकिरण पेशे से नाई का काम करता है और सुनील विजयनगर की एक फर्म में अकाउंटेंट है। पूछताछ में पता चला कि चंद किरण पूर्व में पकड़े गए कारोबारी के रसोइये अतुल पांडेय का दामाद है और रसोइये ने ही चंद किरण से कारोबारी के यहां चोरी कराई थी। इसके लिए रसोइये ने उसे डुप्लीकेट चाबी बनाकर दी थी। चोरी वाले दिन चंद किरण अपने साथी सुनील के साथ ऑटो से सोसायटी में पहुंंचा और हेलमेट लगाकर सोसायटी में प्रवेश किया। इसके बाद दोनों ने वारदात की।
पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि इनके हिस्से में करीब 10 लाख रुपये व बरामद जेवर आए थे। दोनों नैनीताल, ऋषिकेष, बिहार व अन्य स्थानों पर टैक्सी बुक कर घूमने के लिए गए। जहां दोनों ने दो महीने में करीब आठ लाख रुपये खर्च कर दिए। डीसीपी ने बताया कि मामले में अभी एक और आरोपी होने की जानकारी मिली है उसके पास करीब 60 लाख रुपये हैं। टीम उसकी तलाश में जुटी है। मामले में विकास जैन ने एफआईआर में केवल 22 लाख की नकदी और कुछ गहने चोरी होने की बात लिखवाई थी। वहीं, पुलिस को घटना स्थल के बाहर 12.90 लाख रुपये पड़े हुए भी मिले थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें