गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

गोलियों से दहला ट्रॉनिका सिटी,कारोबारी की गोली मारकर हत्या

 


गाजियाबाद सच्चा युग समाचार प्रभारी सौरव दीक्षित। ट्रॉनिका सिटी थाने के करीब फरीदाबाद के कारोबारी भगवान (38) की कमर में गोली मारकर हत्या कर दी। वह लोनी में अपने रुपये लेने आए थे। उनको कॉल कर बुलाया था। परिजनों ने अज्ञात बदमाशों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश के प्रयास कर रही है। 



फरीदाबाद में भगवान पत्नी संध्या और चार बच्चों के साथ रहते थे। वह फरीदाबाद में बिजली (डेकोरेशन) का काम करते थे। उनके भाई मंगल सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह उनका भाई घर से लोनी रुपये लेने के लिए गया था। भगवान ने दिल्ली के प्रगति मैदान में एक कार्यक्रम में लाइट लगाई थी। उस कार्यक्रम के रुपये बकाया थे। शनिवार सुबह भगवान को कॉल कर लोनी बुलाया था। उन्हें लोनी में करीब पांच लाख रुपये लेने थे।



वह बाइक से लोनी आए। जिस व्यक्ति से रुपये लेने थे। उसके ऑफिस में बैठे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे भगवान का फोन घर पर आया था कि सुबह नौ बजे से बैठे हैं लेकिन व्यक्ति रुपये लेकर नहीं आया है। इसके बाद भगवान का फोन नहीं आया। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे लोनी पुलिस ने मंगल सिंह को फोन कर भगवान के एक्सीडेंट होने की जानकारी दी।


सूचना पाकर परिजन लोनी दो नंबर स्थित अस्पताल में पहुंचे। यहां आकर पता चला कि भगवान की कमर में गोली मार कर हत्या की गई है। भगवान की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में मातम पसर गया। संध्या ने अज्ञात बदमाशों पर गोली मारकर हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी। मंगल सिंह ने बताया कि हत्या से कुछ दिनों पहले भगवान की रुपयों को लेकर किसी व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। उन्हें आशंका है कि पैसों के विवाद में उनके भाई की हत्या की गई है।


  एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

टप्पेबाजी करने वाला बांग्लादेशी गिरोह गिरफ्तार



सच्चा युग संवाददाता गाजियाबाद,सौरव दीक्षित। कौशांबी पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपित बांग्लादेश के मूल निवासी हैं। भोवापुर गांव में किराए के कमरे में रह रहे थे।

जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल


पुलिस ने बताया कि यह लोग कागज की गड्डी बनाकर उसके दोनों और डॉलर रख देते थे। इसके बाद लोगों को झांसा लाकर डॉलर के बदले पैसे लेते थे। आरोपितों ने दिल्ली से एक बाइक और डॉलर खरीदे थे।

आरोपित बुलंदशहर के सराय 23 सराय झाजन सिकंदराबाद में रह रहे थे। अब तक आरोपित सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। ठगी करने के बाद आरोपित बांग्लादेश चले जाते थे। कुछ दिन रहने वाले फिर से आ जाते थे। इसी तरह आरोपित देश के अलग-अलग हिस्सों में किराए पर कैमरा लेकर रहे और ठगी की।

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

खाटू श्याम गया परिवार चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों के माल पर हाथ किया साफ

 


गाजियाबाद। नंदग्राम के नूरनगर सिहानी के रहने वाले राजकुमार त्यागी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब चार लाख के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। घटना पांच अप्रैल की रात की है। उस दिन वह परिवार के साथ खाटू श्याम गए थे। छह अप्रैल की सुबह पड़ोसियों से उन्हें चोरी की सूचना मिली। वापस लौटकर उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। राजकुमार ने अपने चालक धर्मेंद्र पर शक के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।



राजकुमार त्यागी ने बताया उनकी राजनगर एक्सटेंशन में कपड़ों की दुकान है और कैब सर्विस का काम है। पांच अप्रैल की शाम को वह परिवार के साथ गए थे। अगले दिन सुबह पड़ोसियों ने फोन कर कहा कि क्या आप घर का ताला खुला छोड़ गए। 



 उन्होंने ऐसे करने से मना किया और उनसे ताला लगाने के लिए कहा। जैसे ही उनके पड़ोसी अंदर गए तो घर के अंदर भी कुंडे कटे मिले और अलमारी का ताला भी टूटा मिला। तो उन्हें पता चला कि चोरी हुई है। छह अप्रैल की रात तक वह वापस लौटे तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 



उन्होंने बताया कि करीब 1.35 लाख नकदी और करीब 2.65 लाख के गहने चोरी हुए हैं। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

चोरी के 1 करोड़ के जेवर के साथ दो गिरफ्तार

 



गाजियाबाद। गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-79 गौड़ स्पोर्ट्स वुड सोसायटी निवासी विकास जैन के क्रॉसिंग रिपब्लिक के अजनारा मार्केट स्थित कार्यालय से सात फरवरी को हुई करीब 3.80 करोड़ की चोरी के मामले में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस ने दो और चोर सुनील और चंद किरण उर्फ बंटी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इन्होंने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ की कीमत के करीब एक किलोग्राम गहने और 2.07 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पूर्व में पुलिस विकास जैन के रसोइये अतुल पांडेय व चालक अरुण कुमार और नितिन को गिरफ्तार कर 1.97 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है।


डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि पकड़े गए चोर मोदीनगर के शिव बिहार निवासी सुनील कुमार और मोदीनगर के महेश मार्ग निवासी चंद किरण उर्फ बंटी है। सुनील मूलरूप से बिहार के गोपीगंज का रहने वाला है। चंदकिरण पेशे से नाई का काम करता है और सुनील विजयनगर की एक फर्म में अकाउंटेंट है। पूछताछ में पता चला कि चंद किरण पूर्व में पकड़े गए कारोबारी के रसोइये अतुल पांडेय का दामाद है और रसोइये ने ही चंद किरण से कारोबारी के यहां चोरी कराई थी। इसके लिए रसोइये ने उसे डुप्लीकेट चाबी बनाकर दी थी। चोरी वाले दिन चंद किरण अपने साथी सुनील के साथ ऑटो से सोसायटी में पहुंंचा और हेलमेट लगाकर सोसायटी में प्रवेश किया। इसके बाद दोनों ने वारदात की।


पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि इनके हिस्से में करीब 10 लाख रुपये व बरामद जेवर आए थे। दोनों नैनीताल, ऋषिकेष, बिहार व अन्य स्थानों पर टैक्सी बुक कर घूमने के लिए गए। जहां दोनों ने दो महीने में करीब आठ लाख रुपये खर्च कर दिए। डीसीपी ने बताया कि मामले में अभी एक और आरोपी होने की जानकारी मिली है उसके पास करीब 60 लाख रुपये हैं। टीम उसकी तलाश में जुटी है। मामले में विकास जैन ने एफआईआर में केवल 22 लाख की नकदी और कुछ गहने चोरी होने की बात लिखवाई थी। वहीं, पुलिस को घटना स्थल के बाहर 12.90 लाख रुपये पड़े हुए भी मिले थे।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

6 महीने बाद कारोबारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

 



दिल्ली के कश्मीरी गेट के रहने वाले ऑटो पार्ट्स कारोबारी राजू श्रीवास्तव की दिल्ली में 7 अक्टूबर 2023 को हत्या हो गई थी। हत्या लूट का विरोध करने पर हुई थी। हत्या लूट में शामिल दो बदमाशों ने कारोबारी की लाश को गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में फेंक दिया था।

17 जनवरी 2024 को थाना टीला मोड़ में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है कि हत्या लूट के मामले में दो लोग शामिल थे। एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं दूसरा आरोपी दिल्ली की मंडोली जेल में है।

गाजियाबाद में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया की शुभम नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शुभम ने अपने साथी जितेंद्र के साथ मिलकर 7 अक्टूबर को दिल्ली के कश्मीरी गेट में ऑटो पार्ट व्यापारी राजू श्रीवास्तव के साथ लूट की थी। लूट के दौरान यह लोग अपनी कोहनी से पीड़ित का गला दबाते थे।

कारोबारी को बंधक बनाकर लूटा, रिपोर्ट दर्ज

 



मोदीनगर। भोजपुर के गांव नाहली से रविवार रात दुग्ध प्लांट बंद कर घर लौट रहे कारोबारी को अगवा कर कमरे में बंधक बनाकर नकदी लूट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने विरोध करने पर कारोबारी को जमकर पीटा और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत तीन नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।



जनपद अलीगढ़ के थाना चंडौंस स्थित गांव सुदेशपुर निवासी सिकंदर आजम भोजपुर के गांव नाहली में आशू के यहां किराए पर दुग्ध प्लांट का संचालन करते है। सिकंदर के भाई शहंशाह आलम ने बताया कि आशू और उसके साथी सिकंदर के साथ कारोबार में साझेदारी के लिए दबाव बना रहे थे। सिकंदर ने उन्हें साझेदार बनाने से इन्कार कर दिया। इससे आरोपी सिकंदर से दुश्मनी रखने लगे। बताया कि रविवार रात वह प्लांट बंद कर अपने घर जा रहे थे। आरोप है कि जैसे ही सिकंदर पिलखुवा फाटक के समीप पहुंचे तभी जमील,पूर्व प्रधान रईस और आशू व उनके अज्ञात साथियों ने सिकंदर की कार को घेर लिया और उसे बुरी तरह पीटा। आरोपी सिकंदर को अगवा कर गांव नाहली ले आए और वहां उसे कमरे में बंधक बनाकर पीटा। आरोपियों ने सिकंदर की कार में तोड़फोड़ की और उससे 1.25 लाख रुपये की नकदी लूट ली। शोर होने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल सिकंदर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सिकंदर के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के अनुसार जमील, रईश व आशू के खिलाफ लूट व अगवा सहित कई अलग-अलग धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया गया है। प्रारंंभिक जांच में लेनदेन व मारपीट की बात सामने आई है। जमील और आशू को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान किया गया है।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...