गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 7 मार्च 2024

बिना वीजा घूम रहीं दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार

जानकारी देते एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह 



 इंदिरापुरम। पुलिस ने बुधवार सुबह सीएनजी पंप के पास केन्या की दो महिलाओं को वीजा की वैद्यता समाप्त होने के बाद दिल्ली-इंदिरापुरम में घूमने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके फोन कब्जे में लेकर पूछताछ की। सूचना पर इंटेलिजेंस ब्यूरो और लोकल खुफिया विभाग के अधिकारियों ने भी पूछताछ की।


एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम ग्रीन बेल्ट सीएनजी पम्प के पास से दो विदेशी महिला घूमती दिखीं। उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर पुलिस ने रोककर पूछताछ की। दोनों से वीजा पासपोर्ट दिखाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद महिला पुलिसकर्मी दोनों को पकड़कर थाने ले आई। वहां पूछताछ में एक विदेशी की पहचान नैरोबी केन्या की कारोकी लिलियन जबकि दूसरी मुतुरी ऐलिस के रूप में हुई। दोनों से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे दिल्ली संगम विहार में किराए पर कमरा लेकर रह रही थीं। वीजा की वैद्यता मार्च 2023 में समाप्त होने के बावजूद दोनों दिल्ली-एनसीआर में घूम रही थीं। चौकी प्रभारी हरेंद्र मलिक की तहरीर पर दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...