गाजियाबाद। साउथ साइड जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोयल एमजी कैसे कंपनी से बदमाशों ने दीवार में फिक्स तिजोरी उखाड़ ली। घटना शुक्रवार देर रात की है।
बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसने के बाद सभी सीसीटीवी कैमरा को ढक दिया था। इसके बाद तिजोरी निकाल कर फरार हो गए। उद्यमी का कहना है की तिजोरी में एक लाख 38 हजार रुपये थे।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।घटना का जल्द अनावरण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें