गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

बैंक्वेट हॉल में पेसो का बैग चुराने वाला गिरोह सक्रिय, नोटों से भरे दो बैग उड़ाए,चार दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चोर

 


बैंक्वेट हॉल में पेसो का बैग चुराने वाला गिरोह सक्रिय, नोटों से भरे दो बैग उड़ाए


 साहिबाबाद। बैंक्वेट हॉल में पेसो का बैग चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। लिंक रोड थाना क्षेत्र के बैंक्वेट हॉल से चोर निजी कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट व उनके रिश्तेदार के नोटों व कीमती सामान से भरे दो बैग चोरी करे ले गए। वारदात करता चोर और अपने साथियों के साथ भागता चोर सीसीटीवी में कैद भी हो गया। बैग मालिक ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। घटना के चार दिन पश्चात भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकामयाब नजर आ रही है।



अहिंसाखंड-दो के विजय अपार्टमेंट में रहने वाले निजी कंपनी में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत नरोत्तम सिंह के अनुसार  सोमवार को बेटे का विवाह समारोह होटल बनाना ट्री के जस्टइन बैंक्वेट में था। समारोह के दौरान एक अज्ञात बच्चे ने बैग चोरी कर लिया। होटल की वीडियो फुटेज देखने पर पता चला कि चोर ने उनके बैग के अलावा रिश्तेदार महिला के बैग पर भी बड़ी आसानी से हाथ साफ कर लिया। बैग में 60 हजार रुपये की नकदी, करीब 72 हजार रुपये से भरे लिफाफे, तीन बैंकों के अलग-अलग कार्ड, पैनकार्ड, आधारकार्ड, डीएल, घर की चाबियां, एक एप्पल मोबाइल था जबकि महिला रिश्तेदार के बैग में 25 हजार रुपये की नकदी व अन्य कीमती सामान था।


जानकारी के अनुसार बैंक्वेट का हॉल का दूसरा सीसीटीवी देखने पर पता चला कि चोर स्विफ्ट कार में सवार दो साथियों के संग भागा है। कार में बालक भी चोरों के साथ जाता दिखाई दिया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। चोरों की तलाश में टीम को लगाया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...