गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

होली पर 4 घंटे चलेगी नमो भारत ट्रेन

 



गाजियाबाद। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित खंड पर नमो भारत ट्रेन होली के दिन सोमवार शाम चार बजे से रात आठ बजे तक चलेगी। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन शाम चार बजे ट्रैक पर दौड़ेगी। आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशन यानी साहिबाबाद और मोदीनगर नॉर्थ से रात आठ बजे प्रस्थान करेगी। नमो भारत ट्रेन वर्तमान में 34 किलोमीटर के खंड में चल रही है। खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन हैं। इन पर 15 मिनट के अंतराल में ट्रेन यात्रियों के लिए संचालित हो रही है।

सोमवार, 18 मार्च 2024

एसिड अटैक की कहानी निकली झूठी,पुलिस ने किया खुलासा, महिला के खिलाफ होगी कार्रवाई

 
जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी ज्ञानन्यज सिंह


गाजियाबाद में एसिड अटैक की कहानी झूठी निकली, पुलिस ने आज किया खुलासा


गाजियाबाद में 16 तारीख को महिला ने उनपर एसिड अटैक का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।उनका आरोप था की दो बाइक सवारों ने उसके ऊपर एसिड फेंका है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज सोमवार को खुलासा किया और बताया कि महिला ने अपने विरोधियों को फसाने के लिए और उन पर मुकदमा दर्ज करने के लिए खुद को एसिड से घायल किया था। अब पुलिस महिला पर  कार्यवाही करेगी।
फर्जी एसिड अटैक की सूचना देने वाली महिला



गाजियाबाद में डीसीपी सिटी ज्ञानन्यज सिंह ने बताया की 16 तारीख को नंदग्राम की रहने वाली सुमन प्रजापति ने आरोप लगाया था कि उसके ऊपर एसिड फेंका गया है। पुलिस की कई टीम इस मामले के खुलासे के लिए लगाई गई थी। डीसीपी सिटी के मुताबिक पुलिस ने महिला के बताए हुए पूरे क्षेत्र में एक-एक सीसीटीवी को खंगाला गया। साथ ही मोबाइल सर्विसलाइंस से भी देखा गया। इसके अलावा महिला के करीबी मित्र से महिला को फोन करवा कर पूछवाया तो महिला ने माना की अटैक उसने खुद किया है। जिससे वह उन आरोपियों को फंसा सके जिनके खिलाफ उसने मुकदमा दर्ज कराया है।


जानकारी के अनुसार महिला के पति की काम करते समय उसकी फैक्ट्री में मौत हो गई थी। इस मामले में महिला ने फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि महिला के खिलाफ सबूत मिल गए हैं फिलहाल वह अस्पताल में है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महिला अपराध पर अंकुश कब??गाजियाबाद में हुई रास्ते में युवती के कपड़े फाड़ने की कोशिश

 

युवती के साथ की बत्तमीजी,स्कूटी पर लात मार कर गिराई, कपड़े फाड़ने की भी की गई कोशिश, दोस्त ने बचाना चाहा तो उसकी भी कर पिटाई



गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में दोस्त के साथ पेपर देने जा रही इंजीनियरिंग की छात्रा को स्कूटी से गिराकर सड़क पर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा के मुताबिक, पांच युवकों और उनके साथियों ने न सिर्फ उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की, बल्कि उसे बचाने आए दोस्त के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी पक्ष इंजीनियरिंग के छात्र हैं। आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


सिहानी गेट थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि वह नोएडा के कॉलेज में इंजीनियरिंग की छात्रा है। शनिवार को वह अपने दोस्त के साथ पेपर देने के लिए स्कूटी से नोएडा जा रही थी। जैसे ही वह कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में मुखर्जी पार्क के सामने पहुंची तो वहां पहले से ही खड़े अध्यक्ष राना, अश्वंजय शर्मा, आदित्य, कुनाल, आयुष मित्रा और उसके साथियों ने उनकी स्कूटी रुकवा ली। वह कुछ समझ पाती, उससे पहले ही आरोपियों ने लात मारकर स्कूटी गिरा दी। इसके बाद आरोपियों ने अश्लील बातें बोलते हुए उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।


घटना के बाद युवती अपने दोस्त के साथ कविनगर थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि छात्रा, उसका दोस्त और हमला करने वाले आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्य आरोपी राना पीड़िता का पड़ोसी है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर अध्यक्ष राना, अश्वंजय शर्मा, आदित्य, कुनाल, आयुष मित्रा और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

तिजोरी समेत कैश उड़ा ले गए चोर

 



गाजियाबाद। साउथ साइड जीटी रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोयल एमजी कैसे कंपनी से बदमाशों ने दीवार में फिक्स तिजोरी उखाड़ ली। घटना शुक्रवार देर रात की है।



बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसने के बाद सभी सीसीटीवी कैमरा को ढक दिया था। इसके बाद तिजोरी निकाल कर फरार हो गए। उद्यमी का कहना है की तिजोरी में एक लाख 38 हजार रुपये थे।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।घटना का जल्द अनावरण किया जाएगा।

गुरुवार, 7 मार्च 2024

बिना वीजा घूम रहीं दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार

जानकारी देते एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह 



 इंदिरापुरम। पुलिस ने बुधवार सुबह सीएनजी पंप के पास केन्या की दो महिलाओं को वीजा की वैद्यता समाप्त होने के बाद दिल्ली-इंदिरापुरम में घूमने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके फोन कब्जे में लेकर पूछताछ की। सूचना पर इंटेलिजेंस ब्यूरो और लोकल खुफिया विभाग के अधिकारियों ने भी पूछताछ की।


एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम ग्रीन बेल्ट सीएनजी पम्प के पास से दो विदेशी महिला घूमती दिखीं। उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने पर पुलिस ने रोककर पूछताछ की। दोनों से वीजा पासपोर्ट दिखाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद महिला पुलिसकर्मी दोनों को पकड़कर थाने ले आई। वहां पूछताछ में एक विदेशी की पहचान नैरोबी केन्या की कारोकी लिलियन जबकि दूसरी मुतुरी ऐलिस के रूप में हुई। दोनों से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे दिल्ली संगम विहार में किराए पर कमरा लेकर रह रही थीं। वीजा की वैद्यता मार्च 2023 में समाप्त होने के बावजूद दोनों दिल्ली-एनसीआर में घूम रही थीं। चौकी प्रभारी हरेंद्र मलिक की तहरीर पर दोनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे प्रजापति समाज के लोग धरने पर बैठे, पुलिस ने रोका

 

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे प्रजापति समाज के लोग धरने पर बैठे, पुलिस ने रोका

गाजियाबाद। राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के तत्वावधान में प्रजापति समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी की मांग को लेकर हरिद्वार से दिल्ली जा रहे समाज के लोगों को लिंक रोड थाना क्षेत्र में एक बैंक्वेट हॉल पर रोका गया। ये संकल्प यात्रा हरिद्वार से दिल्ली जंतर-मंतर तक जा रहे थे। 



पुलिस ने सभी लोगों को रोक रखा है, लेकिन बाद में सभी लोग हॉल के बाहर आकर धरने पर बैठ गए। भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है।

 प्रजापति समाज के प्रतिनिधि से डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल और एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बातचीत की।

विदेश में अवैध सामान भेजने के नाम पर सरकारी विभाग की महिला अधिकारी को 3 दिन किया डिजिटल अरेस्ट

 

जानकारी देते हुए एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार

 Video 📷

विदेश में अवैध सामान भेजने के नाम पर सरकारी विभाग की महिला अधिकारी को 3 दिन किया डिजिटल अरेस्ट



गाजियाबाद। वसुंधरा की रहने वाली एक महिला को साइबर ठगों ने उनके नाम पर विदेश में अवैध सामान भेजने का डर दिखाकर दो दिन में कई घंटे डिजिटल अरेस्ट करके रखा। शातिरों ने उनसे 56 लाख रुपये ठग लिए। इसके लिए महिला ने अपनी एफडी भी तोड़ दी। महिला एक सरकारी विभाग में तैनात हैं। मामले में महिला ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।


शिकायत में महिला का कहा कि उनके पास 23 फरवरी को उनके पास एक कॉल आई। कॉलर में खुद को कुरियर कंपनी से बताया। कॉलर ने उन्हें बताया गया कि उनके नाम से एक कुरियर इराक भेजा जा रहा है। जिसमें कुछ एक्सपायर पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप और अन्य सामान के साथ एमडीएमए नाम का ड्रग्स भी है। इस मामले में मुंबई नारकोटिक्स को जानकारी देने के बारे में बताया गया। इसके बाद उन्हें एक कॉलर ने खुद को पुलिसकर्मी बताया कर कॉल की। कॉलर ने उन्हें एक प्रोटोकॉल बताते हुए उन्हें मोबाइल से स्काइप कॉल पर जुड़ने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ बताने पर परिवार तक को जेल भेजने की धमकी दी।


जानिए क्या है डिजिटल अरेस्ट

डिजिटल अरेस्ट ठगों का नया हथियार है। हाल ही में कई मामले सामने आए हैं। साइबर अरेस्ट के दौरान ठग कॉल कर व्यक्ति को किसी भी अपराध में संलिप्त होने का आरोप लगाकर फंसाते हैं। जांच के नाम पर उन्हें ऑनलाइन माध्यम से वीडियो कॉल पर बने रहने को मजबूर करते हैं और जेल भिजवाने की धमकी देकर वसूली की जाती है। कैमरे के सामने दबाव बनाकर बैठाए रखने की प्रक्रिया को ही साइबर अपराध में डिजिटल अरेस्ट कहा जाता है।

बैंक्वेट हॉल में पेसो का बैग चुराने वाला गिरोह सक्रिय, नोटों से भरे दो बैग उड़ाए,चार दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चोर

 


बैंक्वेट हॉल में पेसो का बैग चुराने वाला गिरोह सक्रिय, नोटों से भरे दो बैग उड़ाए


 साहिबाबाद। बैंक्वेट हॉल में पेसो का बैग चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। लिंक रोड थाना क्षेत्र के बैंक्वेट हॉल से चोर निजी कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट व उनके रिश्तेदार के नोटों व कीमती सामान से भरे दो बैग चोरी करे ले गए। वारदात करता चोर और अपने साथियों के साथ भागता चोर सीसीटीवी में कैद भी हो गया। बैग मालिक ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। घटना के चार दिन पश्चात भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकामयाब नजर आ रही है।



अहिंसाखंड-दो के विजय अपार्टमेंट में रहने वाले निजी कंपनी में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत नरोत्तम सिंह के अनुसार  सोमवार को बेटे का विवाह समारोह होटल बनाना ट्री के जस्टइन बैंक्वेट में था। समारोह के दौरान एक अज्ञात बच्चे ने बैग चोरी कर लिया। होटल की वीडियो फुटेज देखने पर पता चला कि चोर ने उनके बैग के अलावा रिश्तेदार महिला के बैग पर भी बड़ी आसानी से हाथ साफ कर लिया। बैग में 60 हजार रुपये की नकदी, करीब 72 हजार रुपये से भरे लिफाफे, तीन बैंकों के अलग-अलग कार्ड, पैनकार्ड, आधारकार्ड, डीएल, घर की चाबियां, एक एप्पल मोबाइल था जबकि महिला रिश्तेदार के बैग में 25 हजार रुपये की नकदी व अन्य कीमती सामान था।


जानकारी के अनुसार बैंक्वेट का हॉल का दूसरा सीसीटीवी देखने पर पता चला कि चोर स्विफ्ट कार में सवार दो साथियों के संग भागा है। कार में बालक भी चोरों के साथ जाता दिखाई दिया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को घटना के सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। चोरों की तलाश में टीम को लगाया गया है।


गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...