गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

एलिवेटेड पर बैक गियर में गाड़ी दौड़ाने वाला गिरफ्तार


नीले रंग की शर्ट पहने प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप शर्मा है।इंदिरापुरम
पुलिस ने इसे गिरफ्तार करते हुए कार भी सीज की। फोटो मैं चौकी प्रभारी वसुंधरा भूपेंद्र प्रताप सिंह,आरक्षी उधम सिंह और पुलिस टीम।
Video 📸


इंदिरापुरम । एलिवेटेड पर पीसीआर देखकर बैक गियर में आई20 कार दौड़ाने वाले चालक कुलदीप शर्मा को पुलिस ने शुक्रवार रात गोविंदपुरम से गिरफ्तार कर लिया है। सर्विलांस लोकेशन के आधार पर टीम जब उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचीं तो वह बचने के लिए कमरे में रखे बक्से में घुसकर छिप गए। तलाशी में टीम ने उन्हें बाहर निकाला और हिरासत में लेकर पूछताछ की। चालक ने वीडियो वायरल के बाद राजनीतिक पार्टी का झंडा उतारकर गाड़ी को सोसायटी की पार्किंग में छिपा दिया था। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर सीज कर दी है।

21 फरवरी की रात एलिवेटेड पर बैक गियर में गाड़ी दौड़ाने की  वीडियो हुई थी वायरल



डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि गोविंदपुरम की एसजी बेनिफिट सोसायटी निवासी कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। 21 फरवरी की रात एलिवेटेड पर बैक गियर में गाड़ी दौड़ाने की वायरल वीडियो से आई20 का नंबर ट्रेस किया गया। स्वाट टीम और वसुंधरा चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह, आरक्षी उधम सिंह ने चालक की पहचान कर देर रात पकड़ने पहुंचे तो परिवारजनों ने आरोपी के वहां होने से मना कर दिया। इस बीच टीम ने पार्किंग से आई20 गाड़ी कब्जे में ले ली। टीम को जब कुलदीप के घर में ही होने की पुष्टि हो गई तो उनकी तलाश की। उनका कहना है कि पुलिस से बचने के लिए कुलदीप कमरे में रखे एक बक्से में छिप गए। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उनका जमीनी विवाद का केस कोर्ट में चल रह है। 21 फरवरी को उन्होंने गवाही दी थी। वकील ने उन्हें सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के लिए कहा था। उस रात वह इंदिरापुरम में किसी से मिलने जा रहे थे। एलिवेटेड पर पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाहरी लोग समझकर अपनी सुरक्षा को लेकर डर गए। उन्होंने घबराकर बैक गियर में गाड़ी दौड़ा दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...