गाजियाबाद। ब्याज के दस हजार रुपये के लिए सूदखोरों ने दो युवकों को दिनदहाड़े अगवा कर पांच घंटे तक बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान पीड़ितों के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को मुक्त कराकर पांच आरोपित पकड़े हैं।
पांडव नगर निवासी अंतरिक्ष शर्मा का कहना है कि उन्होंने दस हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। रुपयों को लेकर सूदखोर ने लगातार दबाव बनाया हुआ है। शुक्रवार शाम करीब चार बजे वह अपने मेरठ निवासी मित्र अंकित सिंह के साथ शास्त्रीनगर चौराहे पर पंचर लगवाने गए थे। तभी कार सवार दो युवक आए तथा एक युवक बाइक पर आया। दोनों को कार में डालकर गोविंदपुरम अपने ऑफिस ले गए। ऑफिस में सात लोगों ने दोनों पीड़ितों के साथ कई घंटे तक मारपीट की। चीख सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
पांच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने पांच आरोपित को गिरफ्तार किए हैं जबकि दो आरोपित फरार हैं। शनिवार देर रात तक आरोपित समझौते के प्रयास में लगे हुए थे, लेकिन पीड़ितों ने समझौते से मना करते हुए कविनगर थाने में केस दर्ज करा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें