गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

विदेशियों को ठगने वाले 7 गिरफ्तार

 


थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा फर्जी काल सेंटर संचालन कर विदेशी लोगो को झांसा देकर साइबर फ्राड करने वाले 07 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 11 मोबाइल फोन, 02 लैपटॉप , 02 हैडफोन , 01 लैपटॉप चार्जर व 17,79,800/- रुपये बरामद 

गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग ऐप के माध्यम से विदेशी लोगों को ठगा करते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग विदेशियों की लैपटॉप और मोबाइल को अपने कंट्रोल में लेने के बाद उनके बैंक अकाउंट से गिफ्ट वाउचर में पैसा ट्रांसफर कर लेते थे। हैरानी की बात यह है कि आरोपी असम, बिहार, दिल्ली, उड़ीसा, जम्मू और यूपी के हैं।

डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना इंदिरापुरम के शक्ति खंड इलाके में एक फ्लैट में अवैध रूप से कॉल सेंटर चल रहा है। पुलिस ने सूचना पर जब रेड की तो वहां उनको सात लोग मिले। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 18 लाख रुपए 11 मोबाइल फोन दो लैपटॉप हेडफोन आदि बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह सभी लोग फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे। कई देशों के निवासियों से यह स्काइप पर बात कर ANYDESK या ULTRA VIEWER या अन्य एप के माध्यम से विदेशियों के कंप्यूटर या फोन अपने कंट्रोल में ले लेते थे। उसके बाद उनकी बैंक डिटेल्स प्राप्त करने के बाद उनके लैपटॉप या मोबाइल फोन के माध्यम से धोखे से गिफ्ट वाउचर में पैसा ट्रांसफर ले लेते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि इनकी कोई रजिस्टर्ड फर्म नहीं है।

यह लोग कई देशों के नागरिकों को टेक्निकल सहायता प्राप्त करने के नाम पर पैसा ठगा करते थे। जांच में यह भी सामने आया है कि विदेशियों का डेटाबेस लेकर उनको पॉप अप और बल्क मैसेज के माध्यम से संपर्क करते थे। यह लोग विदेशियों के कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर मोबाइल आदि में समस्या बताकर उसे ठीक करने के नाम पर भी पैसा लिया करते थे।



पकड़े गए आरोपियों में से असम निवासी राजेश दास, बिहार निवासी देवव्रत, उड़ीसा निवासी देवी प्रसाद, जम्मू निवासी अमित राजदान, दिल्ली निवासी विशाल और मनीष पांडे और यूपी के बिजनौर निवासी अतुल हैं।


ब्याज के 10 हजार रुपये नहीं दिए तो दो युवकों को पहले अगवा किया फिर पांच घंटे तक करते रहे पिटाई


 गाजियाबाद। ब्याज के दस हजार रुपये के लिए सूदखोरों ने दो युवकों को दिनदहाड़े अगवा कर पांच घंटे तक बुरी तरह पीटा। मारपीट के दौरान पीड़ितों के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को मुक्त कराकर पांच आरोपित पकड़े हैं।




पांडव नगर निवासी अंतरिक्ष शर्मा का कहना है कि उन्होंने दस हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। रुपयों को लेकर सूदखोर ने लगातार दबाव बनाया हुआ है। शुक्रवार शाम करीब चार बजे वह अपने मेरठ निवासी मित्र अंकित सिंह के साथ शास्त्रीनगर चौराहे पर पंचर लगवाने गए थे। तभी कार सवार दो युवक आए तथा एक युवक बाइक पर आया। दोनों को कार में डालकर गोविंदपुरम अपने ऑफिस ले गए। ऑफिस में सात लोगों ने दोनों पीड़ितों के साथ कई घंटे तक मारपीट की। चीख सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

पांच आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस ने पांच आरोपित को गिरफ्तार किए हैं जबकि दो आरोपित फरार हैं। शनिवार देर रात तक आरोपित समझौते के प्रयास में लगे हुए थे, लेकिन पीड़ितों ने समझौते से मना करते हुए कविनगर थाने में केस दर्ज करा दिया।

खड़ी स्कॉर्पियो में लगी अचानक आग, बुलंदशहर-गाजियाबाद लेन पर लगा जाम

 


वीडियो 📸

गाजियाबाद। जिले के लालकुआं इलाके में आज सुबह 11 बजे एक स्कार्पियो में आग लग गई। आग लगने के समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था। चालक गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे कुछ सामान लेने गया थ। इसी बीच अचानक कार में आग लग गई।



मामले की सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह से कुछ देर के लिए बुलंदहशर से गाजियाबाद वाली लेन पर यातायात बाधित रहा।

एलिवेटेड पर बैक गियर में गाड़ी दौड़ाने वाला गिरफ्तार


नीले रंग की शर्ट पहने प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप शर्मा है।इंदिरापुरम
पुलिस ने इसे गिरफ्तार करते हुए कार भी सीज की। फोटो मैं चौकी प्रभारी वसुंधरा भूपेंद्र प्रताप सिंह,आरक्षी उधम सिंह और पुलिस टीम।
Video 📸


इंदिरापुरम । एलिवेटेड पर पीसीआर देखकर बैक गियर में आई20 कार दौड़ाने वाले चालक कुलदीप शर्मा को पुलिस ने शुक्रवार रात गोविंदपुरम से गिरफ्तार कर लिया है। सर्विलांस लोकेशन के आधार पर टीम जब उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचीं तो वह बचने के लिए कमरे में रखे बक्से में घुसकर छिप गए। तलाशी में टीम ने उन्हें बाहर निकाला और हिरासत में लेकर पूछताछ की। चालक ने वीडियो वायरल के बाद राजनीतिक पार्टी का झंडा उतारकर गाड़ी को सोसायटी की पार्किंग में छिपा दिया था। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर सीज कर दी है।

21 फरवरी की रात एलिवेटेड पर बैक गियर में गाड़ी दौड़ाने की  वीडियो हुई थी वायरल



डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि गोविंदपुरम की एसजी बेनिफिट सोसायटी निवासी कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। 21 फरवरी की रात एलिवेटेड पर बैक गियर में गाड़ी दौड़ाने की वायरल वीडियो से आई20 का नंबर ट्रेस किया गया। स्वाट टीम और वसुंधरा चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह, आरक्षी उधम सिंह ने चालक की पहचान कर देर रात पकड़ने पहुंचे तो परिवारजनों ने आरोपी के वहां होने से मना कर दिया। इस बीच टीम ने पार्किंग से आई20 गाड़ी कब्जे में ले ली। टीम को जब कुलदीप के घर में ही होने की पुष्टि हो गई तो उनकी तलाश की। उनका कहना है कि पुलिस से बचने के लिए कुलदीप कमरे में रखे एक बक्से में छिप गए। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उनका जमीनी विवाद का केस कोर्ट में चल रह है। 21 फरवरी को उन्होंने गवाही दी थी। वकील ने उन्हें सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के लिए कहा था। उस रात वह इंदिरापुरम में किसी से मिलने जा रहे थे। एलिवेटेड पर पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाहरी लोग समझकर अपनी सुरक्षा को लेकर डर गए। उन्होंने घबराकर बैक गियर में गाड़ी दौड़ा दी।



सोमवार, 5 फ़रवरी 2024

नौकरी लगवाने के बहाने युवती का करवाया बलात्कार , सहेली समेत तीन गिरफ्तार

 


कौशांबी। पुलिस ने एक स्पा सेंटर में युवती की नौकरी लगवाने के बहाने सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में उसकी सहेली समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। युवती ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस तीनों को काफी दिनों से तलाश रही थी।



लिंक रोड थाना क्षेत्र के एक मॉल में युवती की जान-पहचान दूसरी युवती से हुई थी। दोनों में बातचीत के दौरान नौकरी लगवाने की चर्चा हुई। सहेली ने उसे एक स्पा सेंटर में रिसेप्शन पर नौकरी के लिए नवंबर महीने में कौशांबी बुलाया था। वहां से दोनों एक शॉपिंग सेंटर के स्पा सेंटर में पहुंची। आरोप है कि कुछ दिनों बाद सहेली ने दो युवकों की मदद से साजिश रची थी। सुभाष उर्फ राज चौधरी निवासी डासना गेट व सोनू कुमार निवासी न्यायखंड इंदिरापुरम दोनों स्पा सेंटर पहुंचे तो सहेली ने युवती को रिसेप्शन से हटाकर अंदर भेज दिया। आरोप है कि दोनों युवकों ने गेट बंद करके उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। वह मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। 



इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि सहेली और दो आरोपियों को वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा है।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...