गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

Oyo सर्टिफाइड होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा,पुलिस ने मारा छापा

 

Oyo सर्टिफाइड होटल में चल रहा था देह व्यापार पुलिस ने छापा मारा किया भंडाफोड़




मोदीनगर। तिबड़ा रोड पर रजवाहे के निकट स्थित होटल पैराडाइज पर मोदीनगर पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार बंद करा दिया। मौके से पुलिस ने तीन महिला, दो युवक व होटल के मैनेजर को पकड़ा है। एसीपी मोदीनगर की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।


कमीशन बेस चल रहा था काम

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बेगमाबाद का शरद रुहेला व शिवम, निवाड़ी के गांव सौंदा का रोहित और तीन महिलाएं हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि पैराडाइज होटल में देह व्यापार चल रहा है। यह होटल सीकरी के हिमांशु उर्फ मग्गे का है।



सूचना पर एसीपी ने टीम के साथ यहां छापेमारी की तो अफरा तफरी मच गई। महिलाएं व युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ करने देह व्यापार की बात सामने आई। पुलिस के मुताबिक, आरोपित शिवम होटल का मैनेजर है। आरोपित शरद यहां महिलाओं को लाता था, जिसके बदले उसे कमीशन मिलता था। सुबह के समय ही पूरे दिन के लिये कमरा बुक किया जाता था।

व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर बुलाते जाते थे ग्राहक

मौके से पकड़े गए संचालक शरद रुहेला से पूछताछ में सामने आया कि वह और फरार मुख्य संचालक हिमांशु उर्फ मग्गा महिलाओं के फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर ग्राहक बुलाते थे। पुलिस फरार हिमांशु उर्फ मग्गा की तलाश कर रही है। मौके से पुलिस ने 35 सौ रुपये की नकदी और शक्तिवर्धक दवाओं के रैपर के अलावा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।

ओयो से सर्टिफाइड था होटल

पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपित ने सभी महिलाओं की एंट्री होटल के रजिस्टर में की थी। युवक के आने पर महिला के साथ उसकी भी एंट्री इस रजिस्टर में दर्ज कर दी जाती थी, जिससे किसी को शक ना हो, लेकिन पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो सच्चाई सामने आई। होटल पैराडाइज ओयो से सर्टिफाइड है। जानकारी के अनुसार, आरोपित हिमांशु का निवाड़ी रोड पर भी होटल है। जिस पर भी पुलिस छापेमारी करने की तैयारी में है।


रेड की चौकी पुलिस को नहीं दी गई जानकारी

एसीपी ने बृहस्पतिवार दोपहर  होटल पैराडाइज में छापा मारकर देह व्यापार पकड़ा। होटल थाने की बस अड्डा चौकी क्षेत्र में आता है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय चौकी पुलिस को दूर रखा गया। छापे की कार्रवाई के बाद चौकी पुलिस को मामले की जानकारी लगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...