कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलने से होगा सर्वसमाज का विकास : सुनील शर्मा
भारतीय सैन समाज के तत्वावधान में बुधवार को नंदग्राम सिहानी रोड़ पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी 100वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बालकिशन सैन जी और मंच संचालन श्री प्रमोद राजोरिया जी ने किया।मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्रीमती सुनीता दयाल जी, माननीय विधायक श्री अतुल गर्ग जी, माननीय विधायक श्री सुनील शर्मा जी, सैन समाज के अध्यक्ष श्री बाबूलाल सैन जी, श्री सरजीत सिंह खंडवाल जी, श्री रघुवर दयाल चंदेला जी, श्री नरेश ठाकुर जी रहे।
कार्यक्रम में सभी अतिथि और पदाधिकारी के अलावा लोगों ने जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। महापौर श्रीमती सुनीता दयाल ने ने कहा कि जननायक श्री कपूर ठाकुर जी को भारत रत्न देने की घोषणा एक ऐतिहासिक निर्णय है।यह सिर्फ सैन समाज के लिए ही नहीं, बल्कि सर्वसमाज के लोगों के लिए बेहद खुशी का निर्णय है। विधायक श्री सुनील शर्मा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपने जीवन में हमेशा लोगों के आर्थिक सामाजिक और शिक्षा के उत्थान के लिए आवाज उठाई थी। उनके संघर्षों को कभी बुलाया नहीं जा सकता। श्री कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शों पर चलने से ही सर्वसमाज के लोगों का विकास संभव है। उनको भारत रत्न देने की घोषणा पर केंद्र सरकार को समाज की तरफ से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। विधायक श्री अतुल गर्ग जी ने कहा कि श्री कर्पूरी ठाकुर जी ने बिहार में रहकर देश के हर वर्ग की आवाज को उठाया था। केंद्र की भाजपा सरकार में हमेशा से श्री कर्पूरी ठाकुर जी को याद किया जाता है। कार्यक्रम में इनके बाद अन्य अतिथियों ने भी लोगों को संबोधित किया।
इसके बाद प्रोफेसर श्री वीरेंद्र बहल जी, श्री दयानंद सैन, श्री विनोद सैन, श्री राजकुमार सैन, डॉक्टर श्री होशियार सैन, श्री सतीश चौधरी,श्री रामपाल सैन, श्री कपिल सैन, श्री सुधीर सैन, श्री कालीचरण सैन, श्री नानक चंद, श्री रवि सैन, श्री फतेह सिंह सैन, श्री नानक चंद सैन, श्री टेक चंद सैन, श्री देशराज सैन, श्री राजठाकुर सैन, श्री रकम सिंह, श्री चंद पवार, श्री घनश्याम ठाकुर जी, श्री जयकिशन ठाकुर जी को शॉल उड़कर उनका सम्मान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें