गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

असली नोटों के बीच नकली नोट रखकर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार

 

पैसा दोगुना का लालच देकर आम जनता को ठगने वाले पांच पकड़े ,1 महिला भी शामिल

यहां देखिए वीडियो

नंदग्राम थाना पुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है

गाजियाबाद में पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले गैंग को शुक्रवार को पुलिस ने पकड़ लिया। एक महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनसे नकली नोटों की गड्डियां बरामद हुई हैं। ये गैंग गड्डी में ऊपर नीचे 500 का नोट और बीच में सफेद कागज लगाकर लोगों को बेवकूफ बना उनसे उनके असली गहने, रुपए ,आभूषण ले लेते थे।



थाना नंदग्राम पर दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का मुकदमा

 पुलिस ने बताया कि 4 जनवरी को सतेंद्र त्यागी निवासी सेवानगर ने थाना नंदग्राम पर धोखाधड़ी कर 4 लाख रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कई टीमों का गठन किया था। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज देखी गई। सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर आखिरकार पुलिस ने आरोपी दबोच लिए।

 नेपाल के सिम कार्ड भी बरामद

आरोपियों की पहचान लोकेश उर्फ अनिकेत निवासी मध्यप्रदेश, सचिन निवासी मैनपुरी, देवराज बंसल निवासी देहरादून और गौरव उर्फ राहुल उर्फ अनुराग निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई। 5वीं अभियुक्त महिला है। सभी आरोपी फिलहाल गाजियाबाद और दिल्ली में रह रहे थे।


इनसे पुलिस ने 2 लाख 35 हजार रुपए, 500 के नोटों की नकली गड्डी, तीन नकली आधार कार्ड, आई ट्वेंटी कार, तीन फर्जी नंबर प्लेट, 11 मोबाइल और नेपाल के दो सिम कार्ड बरामद किए हैं। सचिन और लोकेश के खिलाफ गाजियाबाद और झांसी में फ्रॉड का एक-एक मुकदमा दर्ज है। लोकेश पर दिल्ली में एक रेप का भी मुकदमा चल रहा है।


ऐसे करते है ठगी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया, हम लोगों को पैसा डबल करने का लालच देते थे। गैंग का मेंबर गौरव सिंह उर्फ राहुल ऐसे लोगों को ढूंढकर लाता था। इसके बाद ये गैंग बताता था कि हम नेपाल से नोट लेकर आते हैं और सप्लाई करते हैं।

लोगों को यकीन हो जाए, इसलिए गैंग मेंबर नेपाली मोबाइल नंबर पर कॉल करके बातचीत करते थे। इसके बाद ये गैंग कस्टमर से कुछ पैसा लेकर उसको नकली नोटों की ज्यादा गड्डियां थमा देते थे। इसमें ऊपर और नीचे का नोट 500 का असली होता था, जबकि बीच में सफेद कागज की गड्डियां लगी होती थीं।

धोखाधड़ी मैं महिला भी शामिल, गाजियाबाद के थानों में आधा दर्जन से ज्यादा है मुकदमे दर्ज

ये गैंग अपने साथ महिला को इसलिए रखता है, ताकि लोगों को ज्यादा शक न हो। नकली आधार कार्ड भी लोगों को धोखा देने के लिए बनवा रखे थे। पूछताछ में आरोपियों ने ऐसी कई घटनाएं करने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...