गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

कार में बंधक बनाकर बस के परिचालक से नकदी और फोन लूटा,पुलिस ने 3 गिरफ्तार किए

 
थाना टीलामोड़ पुलिस द्वारा मार-पीट कर पर्स छीनने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार , पुलिस ने कब्जे से 01 पर्स जिसमें लूट के 2900/- रू0 बरामद किए

कार में बंधक बनाकर बस के परिचालक से नकदी और फोन लूटा, पुलिस ने 3 गिरफ्तार किए 


साहिबाबाद। एसीपी शालीमार गार्डन कार्यालय के पास भोपुरा तिराहे से बस के परिचालक को दो बदमाश स्कूटी से जबरन निस्तौली गांव ले गए। वहां चार बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और पर्स, मोबाइल व पांच हजार की नकदी लूट ली। 30 दिसंबर को घटना में उन्हें काफी देर तक कार में बंधक बना कर रखा गया फिर बदमाश टीला मोड़ थाने से आगे ऑक्सी होम सोसायटी के सामने जंगल में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने 11 दिन बाद लूट का केस दर्ज किया है।


दिल्ली नंदनगरी में रहने वाले नवाब सिंह निजी बस के परिचालक हैं। 30 दिसंबर को उन्हें जाकिर नाम के युवक ने फोन करके भोपुरा तिराहे बुलाया। वहां से स्कूटी सवार दो बदमाश उन्हें निस्तौली गांव ले गए। एक खाली प्लाॅट में तीन बदमाशों ने बुरी तरह पीटा और पर्स व फोन लूट लिया। इसमें कागजात, आधार कार्ड और पांच हजार की नकदी थी। इसके बाद कार में काफी देर तक बंधक बनाए रखा। उन्होंने विरोध किया तो घायल कर दिया। इसके बाद उन्हें कार में बैठाकर इधर-उधर घूमने लगे।


टीला मोड़ थाने के सामने ऑक्सी होम सोसायटी के सामने उतारकर भाग गए। घटना की सूचना टीला मोड़ थाने जाकर पुलिस को दी। रात 11:30 बजे लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन देकर घर भेज दिया। कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, पुलिस ने कई दिन तक लूट का मुकदमा दर्ज नहीं किया। परिचालक का कहना है कि पुलिस बदमाशों की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही थी। 11 जनवरी को पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि बदमाशों को ट्रेस करने के लिए टीम लगी थी। अब पुलिस को गिरफ्तारी मैं सफलता मिली है। पूछताछ पर बताया गया कि ये आधार कार्ड व 5000/- रु0 हम तीनों ने दिनांक 30.12.2023 को मिलकर नवाब सिंह नाम के व्यक्ति से लूटे थे l अब हमारे पास 2900/- रु0 ही बचे हैं । बाकी रुपये हमने खाने पीने में खर्च कर दिए हैं । पुलिस का कहना है आगामी कार्यवाही की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...