24 घंटे पहले वसुंधरा निवासी की बुलेट में से बैटरी हुई थी चोरी, थाना प्रभारी इंदिरापुरम जितेंद्र दिखित और पुलिस टीम ने चोर को पकड़ा
थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल की बैटरी चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है जिनके पास से चोरी की गयी बैटरी व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में दिनांक 14.01.2024 को पीड़ित श्री विजयकान्त निवासी सैक्टर 17 वसुन्धरा द्वारा शिकायत दी कि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल से अज्ञात स्कूटी चालक द्वारा बैटरी चोरी कर ली गई है । थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा तत्काल धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया तथा टीमें लगाई गई। मैनुअल इनपुट व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आज दिनांक 15.01.2024 को 02 अभियुक्त 1. अंश सक्सेना पुत्र इन्द्रकान्त सक्सेना निवासी 118/10डी वसुन्धरा गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष 2. मेहराजुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी हिन्डन विहार थाना नन्दग्राम गाजियाबाद उम्र 43 वर्ष को अग्रसेन चौक के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से बुलेट मोटरसाइकिल मे से चोरी की गयी बैटरी व घटना में इस्तमाल की गई स्कूटी बरामद की गई। थाना प्रभारी इंदिरापुरम जितेंद्र दिखित का कहना है की आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया की हमारे द्वारा मांग कर स्कूटी लायी गयी थी तथा दिनांक 14.01.24 को ग्रीन व्यू अपार्टमैन्ट मे हमारे पासे से बरामद हुयी बैटरी को चोरी किया गया था जिसको हम बेचने की फिराक मे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें